Mobile Battery बचाने के उपाय


Battery bachane ke upay, जानिए Mobile की Battery बचाने के ये आसान उपाय. आजकल एंड्राइड मोबाइल इस्तमाल करने वालो की सबसे बड़ी परेशानी होती है, उनकी बैटरी बहुत जल्द ख़त्म हो जाती है.

Battery bachane ke upay,

कुछ लोग बैटरी खत्म न हो जाए इस वजह से साथ में चार्ज लेकर घुमते है. तो कई लोग power bank का इस्तमाल करते है.

तो आज हम उन लोगो के Mobile Battery बचाने के उपाय बताने जा रहे है. अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते है तो आपके फ़ोन की बैटरी लाइफ जरुर बढ़ जाएगी.

Mobile Battery बचाने के उपाय

सबसे पहले तो ये ध्यान रखे की आपके मोबाइल की बैटरी 100% चार्ज करने की कोशिश करे. चलिए अगर बैटरी फुल चार्ज नहीं है तो भी कोई बात नहीं.
जो बैटरी है उसको ही हम बचाने की कोशिस करते है.
1. off Internet Data:
कुछ लोगो के एक आदत होती है, वो हर समय इन्टरनेट शुरू रखते है. उसका इस्तमाल हो या ना हो, तब भी वो मोबाइल डाटा ऑन ही रखते है.
आज तो हर किसी के पास अनलिमिटेड डाटा प्लान है इस वजह से हर कोई डाटा शुरू रखता है. लेकिन वही वो गलती कर बैठते है.

जब आपको इन्टरनेट की जरुरत हो तभ ही डाटा ऑन करे. बाकि समय में डाटा बंद करे, इससे आपके मोबाइल की बैटरी काफी समय तक चलेगी.

2. Off vibration mode apply general profile:
Mobile को वाइब्रेशन मोड़ में ना रखे, जितना हो सके उतना जनरल प्रोफाइल का इस्तमाल करे क्यों की वाइब्रेशन मोड में बैटरी ज्यादा खर्च होती है.

ये भी पढ़े :

3. Reduce Brightness:
मोबाइल की ब्राइट नेस को कम रखे, कुछ लोग 100% ब्राइट नेस रखते है जिससे मोबाइल की बैटरी जल्द ख़त्म होती है, साथ ही आखो पर भी इफ़ेक्ट होता है.

4. Don’t use live theme, Animation
मोबाइल के स्क्रीन पर वॉलपेपर के तौर पर एनीमेशन का इस्तमाल ना करे. मोबाइल में लाइव थीम इस्तमाल न करे.

5. off Wi-Fi, Bluetooth, GPS:
अगर आपको wifi, ब्लूटूथ का इस्तमाल नहीं करना है, तो उसको ऑफ याने बंद करे. जीपीएस को ऑन ना करे. जब आपको जरुरत हो तभ ही आपको जीपीएस ऑन करना चाहिए.

6. off sim if signal is weak:
जब आप ट्रेवल कर रहे होते है तभ अगर आपके सिम का सिग्नल कमजोर है तो आपको उस सिम को उतने समय के लिए बंद करना चाहिए. जब सिग्नल ठीक आजाए तो सिम को शुरू करे.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: