Google Full form in Hindi. Google Ka Full Form Kya hai? अक्सर लोग इसी तरह गूगल पर सर्च करते है.
ये एक
आम बात है, आज गूगल इतना पोपुलर सर्च इंजन बन गया है. हर कोई इसके बारे में जानना चाहता है. तो पहला ही सवाल मन में आता है
की गूगल का फुल फॉर्म क्या है?
Full Form of Google:
Global
Organization Of Oriented Group Language Of Earth
G-GLOBAL
O-ORGANISATION
of
O-ORIENTED
G- GROUP
L-LANGUAGE of
E-EARTH
अगर सच
में देखा जाए तो गूगल का आधिकारिक रूप से फुल फॉर्म नहीं है, क्यों की गूगल का नाम स्पेल्लिंग मिस्टेक ”Googol” की वजह से Google हो गया था.
यह
"गूगोल" शब्द के गलत वर्तनी से उत्पन्न हो रहा है जिसका अर्थ है, बहुत बड़ी संख्या - 1 नंबर 1 के बाद एक सौ 0 है.
गूगल
आज दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन बन गया है. Google एक अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी है. गूगल के अन्य बहुत से दुसरे प्रोडक्ट है
जो बहुत पोपुलर है.
गूगल के अन्य प्रोडक्ट :
1. Gmail
हम जो
जीमेल इस्तमाल करते है वो भी गूगल का ही प्रोडक्ट है. आज हर किसी को ईमेल एड्रेस
की जरुरत है, और आम तौर पर लोग ईमेल
के लिए जीमेल का इस्तमाल करते है.
2. Youtube
लाखो
लोग हर जो youtube पर विडियो देखते है, साथ ही अपलोड भी करते है जो गूगल का है.
3. Adsense
वेबसाइट
पर गूगल adsense का कोड लगाकर आज कई लोग अच्छे पैसे कमाने लगे है. Adsense भी गूगल
का ही एक पोपुलर प्रोडक्ट है.
4. Blogger
ब्लॉगर.कॉम
पर जाकर हम फ्री ब्लॉग बना सकते है.
गूगल
प्लस एक सोशल नेटवर्किंग साईट है, जो गूगल द्वारा ही बनायीं गयी है.
Good information to use for everyone who read & enter this site........
ReplyDelete