टीचर के Job के लिए application कैसे लिखे


Job application in Hindi for teacher, टीचर के जॉब के लिए हेडमास्टर को एप्लीकेशन कैसे लिखे?
अगर आप टीचर के जॉब के लिए अप्लाई कर रहे है तो आपको प्रिंसिपल को एप्लीकेशन (आवेदन) करने की जरुरत पड़ती है.

Job application in Hindi for teacher

तो हम यहाँ निचे आपको एक फॉर्मेट दे रहे है जिसको पढ़कर आप आवेदन लिख सकते है.

Job Application In Hindi For Teacher

सेवा मे,
माननीय महोदय/महोदया,
स्कूल का पूरा नाम,
एड्रेस.

विषय : स्कूल टीचर के लिए आवेदन
श्रीमान/श्रीमती ,

मैंने कल ही अखबार में इश्तिहार देखा. उसमे आपके स्कूल का विज्ञापन देखा, जिसमे आपको 2 अध्यापको की जरुरत है एसा लिखा गया है।
मैंने ABC यूनिवर्सिटी से स्नातक की उपाधि हासिल की है।
मेरे अध्ययन का प्रमुख क्षेत्र कंप्यूटिंग था और मुझे कंप्यूटिंग से संबंधित लगभग सभी विषयों पर अच्छी पकड़ है । और साथ ही मेरे पास गणित पर बहुत अच्छी पकड़ है।




मेरे पास शिक्षण के लिए जुनून है और मैंने बच्चों के लिए समर स्कूल के विभिन्न स्कूलों में पढ़ाया है।
मुझे आशा है कि आप मुझे शॉर्टलिस्ट करेंगे और मुझे मेरे सपनों का सच करने का मौका देंगे।
मेरा Resume और डिग्री सर्टिफिकेट आवेदन के साथ जुड़ा हुआ है।
कृपया मुझे अपनी अच्छी प्रतिष्ठित विद्यालय में पढ़ाने का अवसर दें मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा ।

धन्यवाद !
पूरा नाम,
मोबाइल नंबर,
ईमेल एड्रेस.


ऊपर दिए गए फॉर्मेट में आपको जहा जहा पर बोल्ड किया है वहां पर अपनी जानकारी लिखनी है.




Also Read:







Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: