अगर आप mobile से YouTube पर tutorial बनाकर video अपलोड करते है
तो आपको मोबाइल रेकॉर्ड करने के जरुरत पड़ती है.
या फिर
आप किसी दोस्त को किसी apps के बारे में समजाना चाहते है, तो आपको अपने मोबाइल की
स्क्रीन रिकॉर्ड करके समजा सकते है. आप पार्ट टाइम इन्टरनेट से मोबाइल से पैसे
कमाते है और उसके बारे और लोगो को समज़ाना चाहते है तो ए एक अच्छा वे है की अपने
मोबाइल में स्क्रीन रिकॉर्ड करके आप समजा सकते है.
तो
चलिए जानते है की एंड्राइड मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए कौन से बेस्ट
अप्प इस्तमाल किए जाते है.
Android Mobile की Screen Record करने के लिए Top 3 Apps
वैसे तो
प्ले स्टोर पे हमे लाखो अप्प मिलेंगे लेकिन उनमे बहुत से bugs, error, ads वाले
अप्प्स होते है, इसलिए निचे दिए हुए बेस्ट अप्प्स है.
1. AZ Screen Recorder - No Root
AZ Screen
Recorder बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डिंग अप्प है जो मै खुद पर्सनली इस्तमाल
करता हु.
आप AZ Screen Recorder यहाँ से डाउनलोड कर सकते है.
Features:
क्यों
की इसके लिए हमे मोबाइल root करने की जरुरत नहीं है.
Google
play स्टोर पर इसकी 5 स्टार रेटिंग है इससे आप जान सकते है, की ये कितना पोपुलर
है.
टाइम
की कोई लिमिट नहीं है, हम जितने टाइम तक स्क्रीन रिकॉर्ड करना चाहते है कर सकते
है.
इसपर
कोई वॉटरमार्क नहीं आएगा ये बिलकुल फ्री है.
हम
इसके जरिये HD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
इस्तमाल
करने में बहुत आसन है, notification center से स्क्रीन रिकॉर्डिंग स्टॉप, pause कर
सकते है.
अगर आप
विडियो को trim करना चाहते है तो इसके लिए आपको इनका प्लग इन इनस्टॉल करना होगा.
2. Screen Recorder - Free No Ads
Screen
Recorder इसके नाम से ही पता लग जाएगा की इसमें हम ads नहीं दिखाई
जाएगी.
आप Screen Recorder यहाँ से डाउनलोड कर सकते है.
Features:
Google
play स्टोर पर इसकी रेटिंग 4 स्टार है.
विडियो
को SD कार्ड में सेव कर सकते है.
इसके
जरिए हम स्क्रीन शॉट भी ले सकते है.
अगर आप
को front camera की जरुरत है तो वो भी आप इस्तमाल कर सकते है.
मैजिक
बटन की मदद से स्टॉप, पॉज, रिकॉर्डिंग टाइम देख सकते है.
विडियो
पर टेक्स्ट लोगो, लोगो इमेज लगा सकते है.
3. DU Recorder - Screen Recorder
DU Recorder Screen
Recorder बेहत ही अच्छा सॉफ्टवेर है, गूगल प्ले स्टोर पे इसकी
रेटिंग 5 स्टार में से 4.5 स्टार है.
आप DU Recorder - Screen Recorder यहाँ से डाउनलोड कर सकते है.
Features:
इसकी कुल
साइज़ 4 MB है.
बिलकुल
फ्री है.
कोई
ads, watermark, नहीं.
मोबाइल
रूट की जरुरत नहीं है.
कोई
टाइम लिमिट नहीं है.
HIGH-QUALITY
video: 1080p, 12Mbps, 60FPS बना सकते है.
एक्सटर्नल
साउंड रिकॉर्ड कर सकते है.
विडियो
एडिटिंग भी कर सकते है. जैसे trim, merge इ.
फ्रंट
कैमरा भी इस्तमाल कर सकते है.
तो ऊपर
दिए हुए किसी भी अप्प को आप डाउनलोड कर सकते है. और जैसे चाहे अपने मोबाइल की
स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है.
0 Comments: