जॉब पाने के लिए कोण सा कंप्यूटर कोर्स करे? Job oriented computer courses in Hindi.
कोणसे कंप्यूटर
कोर्स है जिनको पूरा करने पर जॉब मिले. इन जैसे कई सवालो के जवाब आपको इस आर्टिकल
में देने की कोशिस हम करेंगे.
आज कल जॉब पाना
कितना मुश्किल हो गया है हम सब जानते है. हर किसी को यही लगता है की Course पूरा करने का पास हमारे पास अच्छा job हो.
एसे कुछ Computer Courses है जिनको पूरा करने के बाद जॉब के बहुत से चांस हमारे सामने होते है.
Information
technology आज हमारे जीवन का अविभाज्य अंग बन गयी है. हम अपने
कंप्यूटर, मोबाइल के बिना एक पल भी नहीं रह सकते. इससे आज कंप्यूटर फील्ड में जॉब
की कई संभवना है.
Job Oriented Computer
Courses-अच्छी जॉब पाने के लिए
कंप्यूटर कोर्स
1.Web Application Development:
इस कोर्स में, student वेब एप्लीकेशन प्रक्रिया का knowledge प्राप्त कर सकते हैं और बहुत कुछ कर सकते हैं.
सभी Web developers को सभी Programming Languages जैसे HTML, CSS, Java script पर कमांड की ज़रूरत है.
Server side languages
जैसे कि PHP,
.NET, Visual Basics और java से Complex
application बना सकते है.
ऑनलाइन व्यापर
की वजह से वेब developing के लिए वेब डेवलपर की मांग
बड रही है.
इस तरह के
कोर्स का duration 3-6 महीने होता है.
2. Android app Development:
आज ज्यादा तर
मोबाइल में Android OS देखने को मिलती है. इसलिए
इस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लगने वाले applications की मांग
बढ़ती जा रही है. इसलिए ये करियर बनाने के लिए बढ़िया फील्ड है.
आप अपने चयनित
क्षेत्र Android, IOS में अप्प development का कोर्स
कर सकते है. इस कोर्स का अवधि 6 महीने तक का हो सकता है.
3. DTP/Photoshop
Course:
Simple & easy
course है. डीटीपी याने डेस्क टॉप पब्लिशिंग जिसमे हमे कोरेल ड्रा,
पेज मेकर, adobe फोटोशोप जैसे सॉफ्टवेयर सिखाए जाते है.
इस कोर्स को
पूरा करने के बाद हम खुद का बिज़नस भी शुरू कर सकते है. एक अच्छा फोटोशोप मेकर वेब
designing का logo भी बना सकता है.
4. 3D Animation:
यदि आप फिल्म industry में रुचि रखते हैं, तो आप 3D
Animation के लिए भी जा सकते हैं.
मल्टीमीडिया
एनीमेशन विशेषज्ञ के समान 3 डी एनीमेशन के बाद,
आप graphics designer, log designer, 3 art director, 3 डी मॉडलर, गेमिंग आर्टिस्ट, एनिमेशन
फिल्म बनाने और
वेब विश्लेषक
के रूप में काम कर सकते हैं.
लेकिन इस कोर्स
को करने के लिए आपको अच्छे ट्रेनिंग सेण्टर/कॉलेज को चुनना होगा.
5. Hardware & Networking:
Hardware & Networking
एक basic computer course है.यह एक short
term कंप्यूटर कोर्स है जो आपको नौकरी प्रदान करता है
और आपको अपना
खुद का व्यवसाय बनाने का एक विकल्प भी देता है.हार्डवेयर, नेटवर्किंग में हमें सभी कंप्यूटर हार्डवेयर, और नेटवर्किंग से जुड़े काम करने होते है.
इस कोर्स का duration 6 महीने तक हो सकता है.
6. Computer
Programming Languages:
इसमें जितना
कहना चाहे उतना कम है. आज कंप्यूटर प्रोग्रामर का मांग बहुत बढ़ गयी है. आप किसी भी
एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को करियर के रूप में चुन सकते है. कंप्यूटर प्रोग्रामर
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तमाल कर के web development, system
software, server software, windows programs बनता है.
आम तौर पर
प्रोग्रामर टीम में काम करते है. कंप्यूटर में बहुत से लैंग्वेज है जिसमे हम करियर
बना सकते है उसमे से कुछ ,
C, C++, Java, Python,
Ruby, PHP, ASP.NET etc.
7. Tally:
Tally software एक business software and suite है जो financial
statements, vouchers और taxation जैसे कई
कामो में इस्तमाल होता है.
अगर आप commerce के स्टूडेंट है तो टैली आपके लिए एक सही विकल्प है.
Tally का
इस्तमाल reports, vouchers का verification and
validations के लिए होता है.
8. Cyber Security
Courses:
आज कल लोग घर
बैठे ऑनलाइन शौपिंग, इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा का इस्तमाल कर रहे है. लोग अपने
घरो से ही इन्टरनेट के माध्यम से कई काम कर रहे है.
इसी वजह से
इन्टरनेट पर धोका धाडी, स्कैम, डाटा हैक करने जैसे कई चीज़े भी देखने को मिल रहि है.
इसलिए आज साइबर
सिक्यूरिटी एक्सपर्ट कई मांग बढ़ रही है. लोगो को सिक्यूरिटी के बारे में बताने के
लिए एक्सपर्ट की जरुरत को देखते हुए ये कोर्स भी एक अच्छा आप्शन है.
9. MS office:
Microsoft word,
excel, power point ये बेसिक सॉफ्टवेयर है. लेकिन इनको सीखना भी
बहुत जरुरी है. ऑफिस में इन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के बजाय पत्ता भी नहीं हिल सकता.
ये बहुत बेसिक
है, लेकिन हर किसी को आना जरुरी है. इसको हम 1 महीने में सिख सकते है. इसे पूरा
करने पर जॉब तो नहीं मिलेगा लेकिन ये बेसिक जानकारी जरुरी है.
10. Logo &
Graphic Designer:
कंप्यूटर
सॉफ्टवेर, वेबसाइट के लिए logo बड़ा ही महत्र्वपूर्ण होता है. उसी प्रकार किसी
कंपनी, प्रोडक्ट का logo बनाने के लिए लोगो डिज़ाइनर की जरुरत पड़ती है.
ये भी एक अच्छा
आप्शन है.
इसके अलावा भी
बहुत से कंप्यूटर कोर्सेज है जो पूरा करने के बाद जॉब के असवर हमारे सामने हो सकते
है.
Computer
courses:
2D Animation
ASP.Net
CAD/CAM
CEH (Certified Ethical Hacker)
ASP.Net
CAD/CAM
CEH (Certified Ethical Hacker)
Cloud Computing Training
Computer Networking Training
Database Management OR DBA (data base administrator)
COPA (Computer
operator & programming assistance)
0 Comments: