एमसीए Course के बाद क्या करे? MCA Question, Answers

Can I do MCA after B.A, Can I do mca after B.sc(general), MCA after commerce, mca after PCM subjects इन जैसे कई सवालो के जवाब हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है.

MCA Question, Answers

क्यों की कई स्टूडेंट एसे है जो एम्.सी.ए. के क्राइटेरिया को ठीक से समज नहीं पाते है. तो इस लिए इस आर्टिकल में उनको इन जैसे कई सवालो के जवाब देने जा रहे है.

इससे पहले वाले आर्टिकल में हम ने देखा था MCA क्या है? तो इस्ससे जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब :

Can I do MCA after B.A-बी.ए. के बाद एम्.सी.ए. कर सकते है?

आर्ट फैकल्टी से जो लोक होते है वो भी mca करने के चाह मन में रखते है. अभी कई यूनिवर्सिटी है जिनका क्राइटेरिया है कुछ इस तरह है.
Graduation (any field) – 55%
12th (math/statistics) any field -50%
MCA CET

इसका मतलब है आप BA के बाद mca कर सकते है, लेकिन बिना programming background के आप डायरेक्ट mca मत करिए. क्यों की mca एक पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है जिसमे हमे deep स्टडी होती है, आपका सिलेबस इस प्रकार से डिजाईन किया गया होता है जिसमे आपको बेसिक आता है ये समजकर deep में सिलेबस होता है.
अगर आपका ग्रेजुएशन कंप्यूटर फील्ड से BCA, Bsc(CS), BSc(IT) से करते है तो mca आपको आसन हो जाता है.

Can I do mca after B.sc (general)/ mca after PCM :

अगर ग्रेजुएशन में आप बीएससी कर रहे है या पूरी की है, जिसमे फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ सब्जेक्ट थे. तो आप mca कर सकते है.
इसके लिए भी वही ऊपर बताया क्राइटेरिया है, और साथ में mca CET देनी होगी.

MCA after commerce-कॉमर्स के बाद mca कर सकते है?

जी हा,कॉमर्स फिल्ड से ग्रेजुएशन किया है तो आप आगे mca में मास्टर कर सकते है. क्राइटेरिया ऊपर जो बताया है वही रहेगा.

MCA कम्पलीट करने के बाद जॉब कहा मिलेगा?

mca पूरा करने के बाद अगर आपके पास प्रोग्रामिंग में अच्छी पकड़ है जो आप अच्छी मल्टीनेशनल आईटी कंपनी में जॉब मिल सकती है.जैसे  Wipro, Tech Mahindra, TCS, Infosys etc.


Salary after MCA: सैलरी कितनी मिलेगी.
सैलरी आपको अपने पद, प्रोग्रामिंग नॉलेज और कंपनी के अनुसार मिलेगी. याने अगर Wipro, Tech Mahindra, TCS इन जैसे मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब मिलता है जो 30-50K (Rs.30000-Rs.50000) salary मिल सकती है.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: