M.com याने मास्टर ऑफ़ कॉमर्स ये 2 साल की मास्टर डिग्री है. एम्.कॉम के बाद हम
फ्यूचर में क्या कर सकते है. M.com के आधार पर क्या जॉब
प्राप्त कर सकते है, इसके बारे में इस पोस्ट में जानते है.
12 वी के बाद
स्टूडेंट कॉमर्स को अपना करियर चुनते है,और कॉमर्स विभाग में बी.कॉम में ग्रेजुएशन
को पूरा कर लेते है. बी.कॉम
पूरा करने के बाद स्टूडेंट एम्.कॉम इस मास्टर डिग्री को भी पूरा करना चाहते
है.
M.com क्या है?
एम्.कॉम याने
मास्टर ऑफ़ कॉमर्स ये 2 साल की मास्टर डिग्री है. इसके लिए क्राइटेरिया है बी.कॉम
का. याने जो स्टूडेंट बी.कॉम से ग्रेजुएट है, वो एम्.कॉम कर सकते है.
एम्.कॉम में
विषय आर्थिक सिद्धांत, मनी सिस्टम, बैंकिंग प्रणालियों और लेखांकन के सिद्धांतों की तरह होते हैं. इसमें subjects
Statistics, Taxation, Marketing, Accounting & Finance, Banking, Insurance
etc. होते है.
एम्.कॉम में कुल
4 सेमिस्टर होते है.
M.com के बाद क्या करे?
M.Com के
पूरा करने के बाद candidate’s professional programs जैसे MBA
कर सकते है.
Organization में as accountant जॉब प्राप्त कर सकते है. Banking
फिल्ड में भी जॉब कर सकते है.
आगे NET exam की तैयारी कर सकते है. Professional programs जैसे CA or CFA भी कर सकते है.
एम.कॉम के बाद जॉब :
कॉमर्स के
क्षेत्र में आगे अध्ययन और शोध के लिए योग्य होने के अलावा, यूजीसी-नेट / जेआरएफ जैसे परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद,
उम्मीदवार उत्तीर्ण विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षक /
व्याख्याता की नौकरी कर सकते हैं.
जॉब
टाइप निचे की तरह जॉब प्राप्त कर सकते है :
Accountant
Accounts Assistant
Assistant Accountant
Market Analysts
Marketing Manager
Senior Accountant
टॉप के कुछ
एम्.कॉम कॉलेज :
Amity University,
Noida
Banaras Hindu
University, Uttar Pradesh
University of Mumbai,
Mumbai
University of Mysore,
Mysore
University of Pune,
Pune
University of
Rajasthan, Jaipur
तो एम्.कॉम
कोर्स के बारे में आपको पूरी जानकारी देंने की कोशिश हम ने इस आर्टिकल में की है.
Or bataye ki am com ki fild or key hai
ReplyDelete