Laptop, Computer Ki
Screen brightness Ko increase, decrease kaise kare?
Adjust screen
brightness windows 7?
How to adjust
brightness on dell laptop windows 7?

क्या आपको भी
इस तरह का क्वेश्चन कभी पढ़ा था, या कभी सर्च किया था. अगर हा तो इसका मतलब है, आप
अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप
की स्क्रीन ब्राइटनेस को कम या फिर ज्यादा करना चाहते है.
लैपटॉप,
कंप्यूटर में हमे जो ब्राइटनेस होती है, उनको कम ज्यादा करना पड़ता है. क्यों की अगर
आप बहुत ज्यादा टाइम तक लैपटॉप पर बैठते है, तो आपकी आखो पर इसका असर हो सकता है.
इसलिए हमे
ब्राइटनेस को मेन्टेन करना पड़ता है. कुछ लैपटॉप को brightness को increase, decrease करने के लिए शोर्ट कट दिए गए
होते है.
लेकिन कई लोगो
को इन शोर्ट कट कीस के बारे में पता नहीं होता है. तो चलिए इसके बारे में बताते
है.
How to increase, decrease Screen Brightness of Dell laptop:
अगर आपके पास Dell कंपनी का लैपटॉप तो इसकी ब्राइटनेस को कम ज्यादा कैसे करते
है जानते है.
शोर्ट कट की से
:
Fn+F4 = Brightness
Decrease
Fn+F5 = Brightness
Increase
करने के लिए.
Lenovo Laptop की स्क्रीन ब्राइटनेस कम ज्यादा कैसे करे :
Fn+Home= Brightness
Decrease
Fn+End = Brightness
Increase
Adjust screen brightness windows 7?
अगर आपके पास कंप्यूटर
है, तो कंप्यूटर
पर आपको इस प्रकार की शोर्ट कट ब्राइटनेस के लिए नहीं मिलेंगे.
तो फिर कंप्यूटर
पर स्क्रीन ब्राइटनेस कैसे कम, ज्यादा करे :
इसके लिए क्या
करना है , आपको कण्ट्रोल पैनल में जाना होगा. वहां पर जाकर आपको डिस्प्ले आप्शन पर
क्लिक करना होगा.
फिर आपको
adjust screen ब्राइटनेस पर क्लिक कर के आप स्क्रीन ब्राइटनेस को कम ज्यादा कर
सकते है.
तो इस प्रकार
हम अपने कंप्यूटर, लैपटॉप पर स्क्रीन ब्राइटनेस को कम ज्यादा कर सकते है.
Problem aa rhi h
ReplyDeleteKoi butten press Karne par brightness
Se related no effect
Dell ke laptop me brightness nhi aa raha hai fn+f5 dabane se
Delete@DELL me aapko sabse pahale Intel HD Graphics card ke driver install kariye.
DeleteLenovo computer ka brightness kam jayada nahi ho pa raha ,bahut jayada brightness high h ,kya problem ho sakta j ,kya koi setting kiya hua h
ReplyDelete