कंप्यूटर संख्या प्रणाली
क्या है? Computer Number System In Hindi.Computer Nu mber system Ki Jankari. बाइनरी संख्या प्रणाली,अष्टाधारी संख्या प्रणाली और हेक्साडेसिमल संख्या प्रणाली क्या है?
जिस प्रकार हम एक
दुसरे से बात करने के लिए भाषा का प्रयोग करते है. हमारे भाषा में अंक, अक्षर होते
है. अब बात करते है कंप्यूटर की. कंप्यूटर हमारी इस भाषा को समज नहीं पाता है.
Computer को हम जो भी Input देते है, वो नंबर सिस्टम याने (बाइनरी
0,1 ) के रूप में कंप्यूटर तक पहुचाया जाता है.
जब हम कुछ
अक्षर या शब्द लिखते हैं, तो कंप्यूटर उन्हें
संख्याओं में translate करते हैं क्योंकि कंप्यूटर केवल
संख्याओं को समझ सकते हैं.
Computer number system
कंप्यूटर में 4
प्रकार की नंबर सिस्टम इस्तमाल की जाती है.
1. Binary Number
system
2. Octal number
system
3. Decimal number
system
4. Hexadecimal number
system
1. Binary Number System:
बाइनरी नंबर
सिस्टम – इसमें सिर्फ 2 ही डिजिट 0,1 (अंक)
का प्रयोग किया जाता है .
0 OR 1
को Bit कहा जाता है. इस संख्या
प्रणाली को base 2 number system भी कहा जाता है.
4 bit को nibble कहा जाता है. E.g. 0110
8 Bit
के समूह को बाइट कहा जाता है. e.g. 01011101
Decimal Number Binary
Number
|
0 000
|
1 001
|
2 010
|
3 011
|
4 100
|
5 101
|
6 110
|
7 111
|
8 1000
|
9 1001
|
10 1010
|
बाइनरी को
डेसीमल में कैसे कन्वर्ट करे :
e.g. 101100
Step 1: 1 x 25+0x24+1x23+1x22+0x21+0x20
Step 2 : 1x32 + 0x16
+ 1x8 + 1x4 + 0x2 + 0x1 = 32 + 0 + 8 + 4 + 0 + 0
Step 3: 44
(101100)2 = (44)10
2. Octal number
system- ऑक्टल नंबर सिस्टम:
इस नंबर प्रणाली
में सिर्फ 8 डिजिट का प्रायोग होता है . इसमें (0,1,2,3,4,5,6,7)
इन 8 डिजिट का इस्तमाल किया जाता है. इसी वजह से इसका base 8 है.
याने ऑक्टल नंबर सिस्टम में अंक लिखते समय base 8 लगाते है.
3. Decimal number
system- डेसीमल नंबर सिस्टम
इस नंबर
प्रणाली में 10 डिजिट का इस्तमाल होता है. डेसीमल नंबर सिस्टम में (0,1,2,3,4,5,6,7,8,9) का use होता है इसलिए इसका base 10 है.
इस संख्या
प्रणाली को हम अपनी डेली लाइफ में इस्तमाल करते है.
4. Hexadecimal number
system- हेक्साडेसीमल नंबर सिस्टम:
इसमें 16 डिजिट जिसमे 10 digits and 6 letters, 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, A, B, C, D, E, F का इस्तमाल किया जाता है. इसलिए इस नंबर सिस्टम का base 16 है.
इसमें जो आगे
के Letters है वो represent किया जाते है इस तरह A = 10. B = 11, C = 12, D
= 13, E = 14, F = 15
तो कंप्यूटर इस
तरह की नंबर सिस्टम का प्रयोग किया जाता है.
memory kya hai
ReplyDelete@Computer Memory (Primary Memory) yaha se padhiye.
Delete