BOI Net Banking Kaise Shuru Kare-How to activate BOI Internet Banking


How to activate bank of India internet banking online, BOI की इन्टरनेट बैंकिंग कैसे शुरू करे.

दोस्तों क्या आप का खाता बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक में है? अगर हा तो आज हम आपके लिए ये पोस्ट लेकर आए है, जिसमे हम आपको बताएँगे की बैंक ऑफ़ इंडिया की इन्टरनेट बैंकिंग को हम घर बैठे कैसे एक्टिवेट कर सकते है.
सभी बैंको ने अपने ग्राहकों के लिए इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा शुरू कर दी है. जिसमे State bank of India, Bank of India, HDFC, ICICI etc. Banks मौजूद है.

Bank of India के लिए 2 प्रकार से इन्टरनेट बैंकिंग शुरू करवा सकते है. एक तो अपनी ब्रांच में विजिट करे और वहा नेट बैंकिंग का फॉर्म भर कर दे.
या फिर हम यहाँ पर ऑनलाइन नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस बता रहे है, उसको फॉलो कर के.

Internet banking के फायदे:

इन्टरनेट बैंकिंग के बहुत से फायदे है, जैसे अगर किसी को पैसे ट्रान्सफर करने है तो हमे बैंक जाने की जरुरत नहीं है, घर से ही हम RTGS, NEFT से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.

How to register for BOI Net Banking:

रजिस्ट्रेशन करने के लिए हमे कुछ चीजों की जरुरत होगी.
1. Account number
2. Atm Card
3.Registered mobile number with bank account

Step 1:
सबसे पहले गूगल पर bank of India internet banking सर्च करे, और BOI की साईट ओपन करे या फिर आप यहाँ से वेबसाइट पर चले जाए.


Step 2:
वेबसाइट पर राईट साइड में इन्टरनेट बैंकिंग का आप्शन यही वहां से retail banking चुने.


Step 3:
उसके बाद एक पॉप उप खुलेगा उसको रीड करे और OK कर दे.

Step 4:
इन्टरनेट बैंकिंग का लॉग इन पेज खुल जायेगा, उसमे निचे NEW USER आप्शन पर क्लिक करे.
(अगर आपका पहले से ही यूजर ID और पासवर्ड है तो लेफ्ट साइड में आप वो डालकर लॉग इन कर सकते है.)

Step 5:
नेक्स्ट में हमे अपना बैंक अकाउंट नंबर, उसके साथ जो लिंक्ड मोबाइल नंबर है वो, और कैप्त्चा कोड डालकर Continue पर क्लिक करे.

Step 6:
अब आपके register मोबाइल नंबर पर OTP सेंड किया जाएगा, उस OTP को डालकर Continue पर क्लिक करे.

Step 7:
Second factor authentication में डेबिट कार्ड डिटेल्स देनी है याने एटीएम कार्ड की डिटेल्स.
Debit cum ATM Card number: एटीएम कार्ड का नंबर यहाँ डाले
Expire date: कार्ड की एक्स्पिअरी डेट डाले
Debit cum ATM pin: एटीएम का पिन डाले
Continue पर क्लिक करे.

Step 8:
हमारे सामने टर्म और कंडीशन होंगी, जिनको आपको पढ़ना है, पढ़ने के बाद I Agree पर क्लिक कर दे.

Step 9:
हमे अब अपना new password बनाना है, ये पासवर्ड हमे हर समय लॉग इन कर ने के लिए लगता है.
पासवर्ड अच्छा और स्ट्रोंग बनाए जैसे : HinDi100E@rn$2018$
उसी पासवर्ड को दोबारा कन्फर्म कर ले.
अब continue पर क्लिक करे.
enter password

Step 10:
आपके रजिस्ट्रेशन हो गया है, आपके सामने reference number, अकाउंट नंबर, Customer ID, Name और लॉग इन यूजर ID दिखाई देगा उसे ठीक से देख ले या कही लिख ले.


write down

रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद 24 hours में आपकी नेट बैंकिंग शुरू हो जाएगी. किसी भी प्रकार की हेल्प के लिए आप BOI कस्टमर केयर को कॉल कर सकते है.

BOI Customer केयर नंबर : 1800 220 229
तो इस प्रकार हम घर बैठे बैंक ऑफ़ इडिया की इन्टरनेट बैंकिंग शुरू कर सकते है. किसी भी प्रकार की हेल्प के लिए आप हमे भी निचे कमेंट कर सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

3 comments:

  1. Sir ac no. ,Mobile no. ,aur capture ward dslne ke bad aage nhi badh rha h

    ReplyDelete
    Replies
    1. @server problem hoga dobara se thodi der bad try kare.

      Delete
  2. @Sudarshan,
    To phir bank me jakar ek baar contact kariye.

    ReplyDelete