IAS interview Question, Answers in Hindi. IAS UPSC Question in Hindi. आईएएस साक्षात्कार
सवाल जवाब. आईएएस में किस प्रकार के ट्रिकी क्वेश्चन पूछे जाते है, क्या आपको पता
है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बता देते है.
हम सब जानते है की आईएएस एक बहुत पढ़ी
पोस्ट है, इसलिए इसमें स्टूडेंट को इंटरव्यू में ट्रिक क्वेश्चन पूछे जाते है.
स्टूडेंट का IQ चेक करने हेतु इस तरह के सवाल पूछे जाते है.
क्यों की आम तौर पर हम लोग उन सवालो
का झट से जवाब दे देंगे लेकिन उनका आंसर गलत ही होगा. हम एसा क्यों कह रहे है, आप
निचे के सवालो को पढ़कर ही समज जायेंगे.
IAS interview Question, Answers in Hindi
सवाल 1 :
आधा सेब किस की तरह दिखता है?
जवाब :
दुसरे आधे शेप की तरह
सवाल 2 :
सूरज को एक इंटरव्यू में थे Interviewer ने उन्हें पूछा कि यह उनका आखिरी सवाल है.और फिर उसने उनसे उस टेबल को
सेण्टर पॉइंट बताने को कहा.
जिस पर सूरज का रिज्यूम रखा गया था.
उसने एक जवाब दिया जिसके बाद उसे सेलेक्ट किया गया. तो बताये की सूरज ने क्या जवाब
दिया जिससे उसको सेलेक्ट किया ?
जवाब :
सूरज ने टेबल पर कही पर भी बोट रखकर
कहा की टेबल का सेण्टर पॉइंट ए है. तभी Interviewer ने पूछा की तुमे
सही में कैसे पता की यही सेण्टर पॉइंट है?
तभी सूरज ने जवाब दिया आप दूसरा
क्वेश्चन पूछ रहे है, आपने पहले ही कहा था की ये लास्ट क्वेश्चन है, जिसका जवाब
मैंने दे दिया है.
इससे Interviewer इम्प्रेस
हुआ और सूरज को सेलेक्ट कर लिया.
सवाल 3 :
एक हत्यारे को मौत की सजा दी जाती
है. उसे तीन कमरों के बीच चयन करना को कहा जाता है.
सबसे पहला कमरा आग से भरा हुआ है, दूसरा
शिकारी जो बंदूकों के साथ खड़ा है, और तीसरा शेर से भरा है जो कि तीन साल से भूखे है.
कौन सा कमरा उसके लिए सबसे सुरक्षित है?
जवाब :
उसके लिए तीसरा कमरा सबसे सुरक्षित
है क्यों की 3 साल के भूखे शेर अब तक मर गए होंगे.
सवाल 4 :
एक बिल्ली के तीन के बच्चे थे: जनवरी, फ़रवरी
और मार्च तो बिल्ली का नाम क्या था?
जवाब :
बिल्ली
सवाल 5 :
एक घर मे ABCDEFGH ऐसे आठ भाई रहेते थे,
उसमे
A - इस्त्री कर रहा था
B - कपडे धो रहा था
C - चेस खेल रहा था
D - नहा रहा था
E - खाना खा रहा था
F - पढाई कर रहा था
G - पेपर पढ रहा था …
प्रश्न ये है कि H क्या
कर रहा होगा !.???
जवाब :
H जो है, C के साथ चेस खेल रहा है.
सवाल 6 :
अगर एक दीवार बनाने के लिए आठ पुरुष
दस घंटे लगे, तो उसी दिवार को बनाने के लिए चार लोगों को कितना समय
लगेगा?
जवाब :
कुछ समय नहीं लगेगा क्यों की दिवार
पहले ही बन गयी है.
सवाल 7 :
जेम्स बॉन्ड हवाई जहाज से कूदने के बाद
पैराशूट के बिना जीवित है, कैसे?
जवाब :
क्योंकि हवाई जहाज रनवे पर था.
सवाल 8 :
क्या आप बुधवार, शुक्रवार,
या रविवार को शब्दों का उपयोग किए बिना लगातार तीन दिन नाम दे सकते
हैं?
जवाब :
कल, आज और कल
सवाल 9 :
2 बल्लेबाज़ 94 पर हैं. 2 गेंद बाकी
और 7 रन जीतने के लिए और लास्ट विकेट है . दोनों बल्लेबाज 100 बनाते हैं और मैच
जीतते हैं कैसे ?
जवाब :
पहला बल्लेबाज 4 रन मरेगा. और फिर 3
रन के लिए दौड़ेगा, लेकिन उसमे से 1 रन शोर्ट हो जाती है. इससे स्ट्राइक दुसरे
बल्लेबाज के पास जाती है. अब दूसरा बल्लेबाज 6 रन मार देता है. इस प्रकार दोनों के
शतक हो जाते है. और मैच में भी जित जाते है.
अगर आपके पास भी इस तरह का कोई
ट्रिकी सवाल है तो आप निचे कमेंट में हमारे साथ शेयर कर सकते है.
0 Comments: