Online Business Ideas Hindi, ऑनलाइन व्यापर के लिए बढ़िया आईडिया. आज का युग internet का युग है, हम सभ जानते है.
पहले के ज़माने में सभी लोग offline
business करते थे. और कई लोग आज भी ऑफलाइन बिज़नस कर रहे है. लेकिन बदलते ज़माने के
तरह हमे भी बदलना पड़ता है. क्यों की आज इन्टरनेट इस्तमाल करने वालो की तादाद दिन ब
दिन बढ़ती जा रहि है.
लोग कोई भी चीज़ आज इन्टरनेट के माध्यम
से घर बैठे खरीद रहे है. इससे हम अनुमान लगा सकते है की Online Business कितना फायदेमंद है.
आज हम घर बैठे इन्टरनेट के माध्यम से
पैसे कमा सकते है. लेकिन लोगो को सही जानकारी ना मिलने की वजह से लोगो को इस पर
विश्वास नहीं होता की, की सच में Online Business से पैसे कमाए जा सकते है.
ऑनलाइन बिज़नस सच में किया जा सकता
है, और इसके जरिये पैसे कमाए जा सकते है. तो चलिए एसे ही कुछ Online Business
Ideas हम आपको हिंदी में बताने वाले है.
ऑनलाइन बिज़नस करने के फायदे :
ऑनलाइन बिज़नस के कई फायदे है,
1. जगह की जरूरत नहीं:
ऑनलाइन बिज़नस के लिए किसी स्पेसिफिक
जगह की जरुरत नहीं होती है. हम ये काम घर से भी कर सकते है.
2. खुद के मालिक खुद :
इसमें हम अपने टाइम अनुसार वर्क कर
सकते है. याने रात या फिर दिन में कभी भी वर्क कर सकते है. इसमें हमारा कोई बॉस
नहीं होता. हम खुद मालिक होते है.
Online Business Ideas in Hindi
1. Freelancing:
कइ लोगो के लिए फ्रीलांसिंग शब्द नया
होगा. इसलिए आप
फ्रीलांसिंग के बारे में डिटेल्स से यहाँ से पढ़े.
फ्रीलासिंग एक बढ़िया तरीका का घर,
ऑफिस में बैठकर पैसा कमाने का. अगर आपके पास कोई कला है, किसी प्रकार की प्रोग्रामिंग
लैंग्वेज जानते है, तो आप इसके जरिए पैसे कमा सकते है.
2. Starting Own E-commerce business:
आज ऑनलाइन शौपिंग का कितना क्रेज है,
हम सभी जानते है. हर कोई ऑनलाइन शौपिंग कर रहा है. एसे में हम भी अपनी खुद की
ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट बना सकते है, और अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते है.
अगर आप flipkart जैसी साईट बनाना चाहते
है, तो वेब डेवलपर की हेल्प से इस तरह की साईट बनाकर अपना बिज़नस ऑनलाइन ला सकते
है.
3. Affiliated
Marketing:
Affiliated
marketing क्या है? इसके बारे पढ़ ले. इसके
जरिए हम अच्छा पैसा कमा सकते है. लेकिन इसके लिए सभी नॉलेज जरूरी है. हमारे पास
Youtube चैनल या फिर अपना खुद का ब्लॉग होना चाहिए. या फिर एक अच्छा फेसबुक पेज,
या फिर ग्रुप जहा से आप अपने एफिलिएटेड प्रोडक्ट को सेल कर सकते है.
4. Blogging:
ब्लॉग्गिंग एक अच्छा ऑनलाइन बिज़नस
माना जाता है. जिन लोगो को इन्टरनेट, और SEO की जानकारी है, वो अपना
खुद का ब्लॉग बनाकर इसके माध्यम से पैसे कमा सकते है.
कई ब्लॉगर घर बैठे अच्छी कमाई कर रहे
है.
5. Creating YouTube
Channel:
इससे पहले youtube पर चैनल बनाना एक
आसान बात थी, और इससे पैसे कमाना भी. लेकिन आज youtube से वही लोग अच्छा कमा सकते
है, जो अपने काम को लेकर सीरियस है. क्यों की youtube ने अपने टर्म्स को अपडेट कर
दिया है. अपने चैनल से पैसे कमाने के लिए हमारे चैनल पर 4000 hours का वाच टाइम और
साथ में 1000 सब्सक्राइबर होने जरुरी है.
youtube पर अपना चैनल बना ले. हर रोज
1-2 दो अच्छे विडियो अपलोड करे, जो लोगो के लिए उपयोगी हो. 4000 hours का वाच टाइम
और साथ में 1000 सब्सक्राइबर होने के adsense के लिए अप्लाई कर दे. और पैसे कमाना
शुरू कर दे.
लेकिन ये उन लोगो के लिए है जो सच
में कुछ कर दिखाना चाहते है, अपने वर्क को लेकर सीरियस है.
6. Writing Blog Post:
इन्टरनेट पर कई एसी साईट है, जो आपको
आर्टिकल लिखने के लिए पैसे देती है. जिन लोगो के पास लिखने की कला है, वो लोग इन
साईट से पैसे कमा सकते है.
जैसे : contentmart
7. Selling our own EBook
जिस प्रकार लोग अपनी बुक लिखकर उसको
सेल करते है. उसी प्रकार हम इन्टरनेट पर अपनी एबूक बनाकर बेच सकते है.
8. Creating Android apps:
Android आज की सबसे लोकप्रिय
ऑपरेटिंग सिस्टम है. आल मोस्ट सभी लोगो के पास एंड्राइड फ़ोन है. इसलिए एंड्राइड
एप्लीकेशन बनाना आज के समय का profitable बिज़नस है.
जो लोग एंड्राइड developement के
बारे में जानते है, वो अपने एंड्राइड app को बनाकर गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश कर
सकते है. और इससे पैसे कमा सकते है.
या फिर android
development बनाने की अपनी खुद की कम्पनी शुरू कर सकते है. जिसके
जरिए दुसरे लोगो को एंड्राइड app बनाकर दे सकते है.
और भी कई एसे तरीके है जिनसे हम घर
बैठे ऑनलाइन बिज़नस से पैसे कमा सकते है. पोस्ट के बारे में अपनी राय, सुजाव आप हमे
कमेंट में बता सकते है.
Me es saal b.com final me hu ab me age kya karu
ReplyDelete@Ankit,
DeleteB.com ke bad M.com ya phir Tally jaise course kar ke job kar sakate hai.