IRCTC Hindi-रेल टिकेट बुकिंग(आरक्षण)की साईट हिंदी में

IRCTC जो की इंडिया में रेल टिकेट आरक्षण की वेबसाइट है. जिसका प्रयोग रेल्वे के तत्काल टिकेट बुक(tatkal ticket booking) करने के लिए इस्तमाल होता है.

IRCTC जिसका फुल फॉर्म है – Indian Railway Catering and Tourism Corporation Limited.

रेल्वे की जो साईट है, वो इससे पहले इंग्लिश में मौजूद थी. लेकिन अब यूजर के लिए रेल्वे की साईट IRCTC को हिंदी में भी उपलब्ध कराया गया है.

रेल टिकेट बुकिंग(आरक्षण)की साईट हिंदी में

साईट पर जाकर हम tatkal ticket booking कर सकते है. साईट को हिंदी में ओपन करने के लिए
www.irctc.co.in पर जाना है. और वहा पर हिंदी का आप्शन है, जो राईट साइड में है, उस पर क्लिक करे.
IRCTC Hindi

अब साईट हिंदी में खुल जाएगी. अपना नया खाता बना सकते है. या फिर पहले से मौजूद खाते से टिकेट बुक कर सकते है.
साईट पर हमे IRCTC का एंड्राइड एप्लीकेशन भी मौजूद है. चाहो तो आप इसको अपने एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है.
IRCTC के अगली पीढ़ी का टिकेट प्रणाली को हमारे सामने लाती है. जहा से हम घर बैठे टिकेट बूक कर सकते है.
आप इस साईट से अपना बुक किया गया टिकेट रद्द भी करवा सकते है.


अगर आपने IRCTC पर अपना खाता नहीं बनाया है, तो आप हमारे पुराणी पोस्ट IRCTC पर अकाउंट कैसे बनाए. पढ़ सकते है. और अपना खाता बना सकते है.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: