जिओ यूजर के
लिए एक बडी खुसखबरी है, Reliance Jio Happy New Year Offer 2019 लांच कर दिया है. तो चलिए इस रिलायंस जिओ न्यू ऑफर के बारे में जानते है.
Reliance Jio New Year Offer/Recharge Plan:
जिन लोगो ने अभी तक रिचार्ज नहीं किया है, उन लोगो
को 9 जनवरी तक रुकना है. क्यों की 9 जनवरी के बाद अच्छा खासा नए प्लान का आनंद ले
सकते है.
क्यों की 9
जनवरी के बाद आपको कम पैसो में ज्यादा डाटा मिलने वाला है. रिलायंस जियो
ने अपने ग्राहकों के लिए 'हैप्पी न्यू ईयर 2019'
के हिस्से के
रूप में एक नया रिचार्ज ऑफ़र की घोषणा की है और 149 रुपये के पैक पर 1 जीबी daily डाटा प्रदान करेगा.
Jio 149
प्लान में अभी वर्तमान में 4.2 जीबी डेटा 28 दिन के वैलिडिटी के साथ दिया गया है.
याने 0.15 GB पर डे. लेकिन नए 149 के पैक में प्रति दिन 1 जीबी डाटा
प्रदान करेगा, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी.
2nd प्लान
में 70 GB डाटा वाले प्लान के लिए अब आपको 399 रुपए की जगह 349 रुपए देने होंगे.
इस प्लान की
वेलिडिटी 70 दिन है.
याने हर एक
प्लान में जिओ ने 50-60 रुपए की कटोती कर दी है.
50% More बेनिफिट्स
फ्रॉम existing प्लान :
इस प्लान में
हमे एक खासियत मिलेगी वो है 1.5GB/per day डाटा
हमको मिलने वाला है. इसमें हमे 198 के रिचार्ज पर 42GB डाटा 28 दिन की वैलिडिटी के
साथ मिल रहा है. याने हर दिन 1.5 GB.
उसी प्रकार 398
के रिचार्ज पर हमे 70 दिन की वैलिडिटी के साथ 105GB डाटा मीलेगा.
Jio Recharge & Cashback offer- कहा से करे रिचार्ज:
आपके मन में ए
सवाल आएगा की जिओ का रिचार्ज कहा से करे.
अगर आपने इससे
पहले फोनेपे का इस्तमाल नहीं किया है, तो यहाँ से फ़ोन के बारे में पढ़ ले, और फ़ोन
पे इनस्टॉल कर ले. आपको फोनेपे से रूपए 100 बोनस के रूप में मिलेगा.
और फोनेपे से
जिओ का रिचार्ज करने पर Rs.100 कैशबैक मिलेगा. याने कुल रूपए 200 का फायदा होगा.
0 Comments: