बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसी क्या
भारत में वैध या अवेध. आपको भी ये सवाल उठा होगा की
Is Bitcoin Legal In India? क्या भारत में Bitcoin वैध है?
जो लोग बिटकॉइन
के बारे में नहीं जानते है उनको एक ही सवाल मन में आता है, की क्या हमारे भारत में
बिटकॉइन वैध माने जाते है या नहीं?
तो इसके बारे
में आपको थोड़ी जानकारी देते है.
क्या कहा वित्त मंत्री अरुण जेटली जी ने :
मंगलवार 2
जनवरी 2018 वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद में कहा की भारत में कानूनी मुद्रा के
रूप में बिटकॉइन की स्वीकृति से इनकार किया है. जेटली जी ने
कहा है कि भारत में बिटकॉइन एक कानूनी निविदा नहीं है.
जेटली जी ने ये
भी कहा की भारत में कुल 11 crypto currency exchanges है. सरकार के पैनल भारत में crypto currency से निपटने की एक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं,
जेटली ने कहा.
जेटली जी ने
कहा की “ सरकार विशेषज्ञ समूह की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि बाद में ये तय
किया जाए की इसके बारे में क्या कदम उठाने है”.
रिज़र्व बैंक ऑफ़
इंडिया (RBI) पहले से ही चेतावनी देती आ रही है की बिटकॉइन में निवेश ना करे.
बिटकॉइन का
मूल्य पिछले साल दिसंबर में 19000 डॉलर पार कर गया. और आज इसकी कीमत हमारे इंडियन
रुपस में 10,59015 है.
ये एक आभासी
मुद्रा है, जिसका लेन देंन इन्टरनेट के माध्यम से होता है. इस प्रकार की कई cryptocurrency दुनिया में मौजूद है. इस प्रकार की 700+ से भी
ऊपर आभासी मुद्राए पुरे विश्व में चल रही है.
एक लाइन में
कहा जाए तो वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है की bitcoin और बिटकॉइन जैसी और क्रिप्टोकरेंसी को भारत में कोई क़ानूनी मान्यता नहीं
है.
फ़िलहाल The Department of Economic Affairs had constituted an Inter-disciplinary
committee इस पर काम कर रही है.
इसलिए bitcoin और बिटकॉइन जैसी और क्रिप्टोकरेंसी को भारत में कोई
क़ानूनी मान्यता न होने के कारण इसको किसी भी प्रकार का प्रोटेक्शन भी नहीं दिया
जाएगा.
इसलिए जो लोग
इन जैसी cryptocurrency पर काम कर रहे है, निवेश कर
रहे है, उनको अब सावधान होने की जरुरत है.
0 Comments: