Exam 10, 12 STD Ki Percentage Kaise Pata Kare-प्रतिशत कैसे निकाले

Exam Marks की Percentage को ऑनलाइन कैसे पता किया जाता है. आपका 10वी, या फिर 12 वी Exam Mark का प्रतिशत कैसे निकाला जाता है, इसके बारे में जानते है.

Exam 10, 12 STD Ki Percentage Kaise Pata Kare

जिन स्टूडेंट का 10 th, 12th का रिजल्ट आ गया है, उनोने अपना ऑनलाइन रिजल्ट पता किया होगा. लेकिन कई एसे स्टूडेंट है, जिनको परसेंटेज का बारे में जानकारी नहीं है.


की परसेंटेज कैसे निकाला जाता है. तो चलिए इसके बारे में बात करते है.

Exam 10, 12 STD Ki Percentage Kaise Pata Kare

तो चलिए प्रतिशत कैसे कैलकुलेट किया जाता है, ये जानते है. मान ले हमें परीक्षा में 600 गुणों में से 570 मार्क प्राप्त हुए.
तो चलिए इसको इस प्रकार लिखते है.
Total marks – 600 (कुल अंक )
Scored Marks – 570 (प्राप्त अंक )
अब इसको क्या करना है, प्राप्त अंको को 100 से गुना करना है, और आने वाली सख्या को कुल अंको से भागना है.
याने

Percentage =scored marks * 100 / Total Marks
Percentage= 570 * 100/600
=57000/600
=95%


Or
Percentage = scored marks/total marks * 100
                   = 570/600*100
                   =0.95*100
                   =95%

ऊपर दिए गए उधाहरण और फोरुमुला में * (Multiply) and /(division) के लिए इस्तमाल किया गया है.


तो इस प्रकार हम अपने किसी भी प्रकार के एग्जाम के परसेंटेज निकाल सकते है. अगर आप एसा नही करना चाहते है तो आपको ऑनलाइन इन्टरनेट पर इस प्रकार का परसेंटेज कैलकुलेटर भी मिल जाएगा.
जहा जाकर आप ऑनलाइन अपन परसेंटेज पता कर सकते है. एसे ही एक टूल, कैलकुलेटर के बारे में आपको बता दे

http://tools.knowledgewalls.com/exammarkpercentage
इस साईट पर जाकर हम ऑनलाइन अपनी एग्जाम के परसेंटेज निकाल सकते है.
तो आपको ये लेख कैसे लगा कमेंट में हमे जरुर बताए.

ये भ पढ़े :

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: