Search Engine क्या है? गूगल के अलावा भी ए है सर्च इंजन

सर्च इंजन क्या होता है? इसके बारे में क्या आपको पता है. सिर्फ आप google सर्च इंजन के बारे में जानते है, लेकिन गूगल के अलावा भी बहुत से सर्च इंजन है.

Search Engine क्या है?

आज यहाँ पर सर्च इंजन क्या होता है? सर्च इंजन के कितने टाइप्स है, इसके बारे में जानते है.

Search Engine क्या है?

सर्च इंजन एक प्रोग्राम होता है. जो हमारे सर्च किए गए कीवर्ड को डेटाबेस से सर्च करने का काम करता है. और हमे उससे रिलेटेड वेबसाइट, लिंक दिखाता है.

Search engine का इस्तमाल वर्ल्ड वाइड वेब से जानकारी, वेबसाइट की लिंक धुधने के लिए होता है.
सर्च इंजन इंजन एक वेब साइट है जो सभी इंटरनेट पर सामग्री एकत्र और व्यवस्थित करता है.
इसका सबसे अच्छा उधाहरण है : गूगल

गूगल एक पोपुलर सर्च इंजन है, जिसका प्रयोग हम जानकारी सर्च करने हेतु करते है.

Types Of Search Engine In Hindi

सर्च इंजन के प्रकार कुछ इस प्रकार है.

1. जनरल सर्च इंजन :

इसमें जो सर्च इंजन इनका इस्तमाल किसी भी क्वेरी, कीवर्ड को सर्च करने के लिए किया जाता है.
इसमें हम कोई भी जानकारी, ऑडियो, विडियो सर्च कर सकते है.
उधाहरण : गूगल, याहू

2. विशेष सर्च इंजन - Specialized Search Engine
इस प्रकार के सर्च इंजन किसी खास मकसद के लिए बनाए जाते है. इन में हम सिर्फ वही कीवर्ड सर्च कर सकते है, जिसके लिए इसको बनाया गया है.
पर्यावरण पर सर्च करने हेतु  - www.eco-web.com
दवा - www.medsite.com


गूगल के अलावा भी मौजूद है और कई सर्च इंजन :

हम सिर्फ गूगल का ही इस्तमाल करते है, लेकिन गूगल के अलावा और भी बेहत से सर्च इंजन मौजूद है.
1. Google:
गूगल एक नंबरका सर्च इंजन है. पुरे विश्व में सबसे पोपुलर सर्च इंजन है. जिसका प्रयोग आम तौर पर 99% लोग करते है.
2.Yahoo!:
याहू, गूगल के बाद सबसे ज्यादा पोपुलर सर्च इंजन है. याहू की और भी कई सेवाए है जैसे याहू मेल.

3. Yandex
Yandex एक रूसी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जो इंटरनेट से संबंधित सेवाओं और उत्पादों में देती है. यह russia की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी है. यांडेक्स रूस में सबसे बड़ा खोज इंजन संचालित करता है जिसके साथ उस देश में करीब 65% बाजार हिस्सेदारी होती है.

तो आज हम ने देखा की सर्च इंजन क्या होता है? Types Of Search Engine In Hindi, और गूगल के अलावा और सर्च इंजन जिनके बारे में जाना.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: