माइक्रोसॉफ्ट वर्ड साक्षात्कार सवाल
जवाब, MS
Word MCQ क्वेश्चन हिंदी में. दोस्तों क्या आप अपना वर्ड का नॉलेज
जाचना चाहते है. या फिर अपना वर्ड का नॉलेज बढ़ाना चाहते है, तो आप निचे दिए हुए Question को पढ़िए और उनको सोल्व करने की कोशिस करिए.
अगर आप कही पर इंटरव्यू देने जा रहे
है, तो आप MS Word के बारे में सवाल पूछे जा सकते है. इसलिए आप इसका
प्रिपरेशन जरुर करे.
MS Word Interview Question in Hindi
सवाल 1:
क्या आप बता सकते है की MS OFFICE का
लेटेस्ट वर्शन कोण सा है?
Option:
1. MS Office 2013
2. MS Office 2017
3. MS Office 2010
4. MS Office 2016
जवाब: MS
Office 2016
सवाल 2:
MS Office क्या है?
2. Inbuilt software (इनबिल्ट
सॉफ्टवेयर)
3. Application Software
(एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर)
4. Printing software
(प्रिंटिंग सॉफ्टवेयर)
जवाब: Application
Software (एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर)
सवाल 3:
मान लीजिए आपके डॉक्यूमेंट में 20
पेज है, लेकिन आपको बाद में याद आता है की उन पेज में किसी एक शब्द की स्पेल्लिंग
गलत हो गयी है. एसे में आप कम समय में उसको कैसे ठीक करेंगे?
जवाब:
वर्ड में हमे find & replace का
आप्शन होता है, उसकी सहायता से कुछ सेकंड में हम शब्द की स्पेल्लिंग ठीक कर देंगे.
सवाल 4:
ms word 2013 में पेज मार्जिन कहा से सेट की जाती है.
1. Home Tab से
2. View tab से
3. Page Layout Tab से
4. Insert tab से
जवाब:
Page Layout Tab से
सवाल 5:
ms word मे जो फाइल बनाते है उसका
फाइल extention क्या होता है?
1. .pdf
2. .xls
3. .doc, .docx
4. .jpg
जवाब:
.doc, .docx
सवाल 5:
Ms Word में font size
minimum & maximum कितनी होती है?
1. 1, 48
2. 6, 50
3. 8, 72
4. 10, 100
जवाब:
8, 72
सवाल 6:
Sentense, Lower, Upper, Capitalized Each
Word, Toggle को …….. कहा जाता है?
1. Font
2. Paragraph
3. Styles
4. Change Case
जवाब:
Change Case
सवाल 7:
सिलेक्टेड टेक्स्ट को align center
करने के लिए कोनसी शोर्ट कट की इस्तमाल होती है?
1. CTRL + B
2. CTRL + E
3. CTRL + A
4. CTRL + C
जवाब:
CTRL + E
सवाल 8:
MS Word F12 का इस्तमाल
किसलिए होता है?
1. हेल्प मेनू के लिए
2. फाइल सेव करने के लिए
3. एग्जिट करने के लिए
4. पेज को मार्जिन सेट करने
के लिए
जवाब:
फाइल सेव करने के लिए
सवाल 9:
वर्ड में नया डॉक्यूमेंट इन्सर्ट करने के लिए कोणसी शोर्ट कट की का
इस्तमाल होता है?
1 CTRL+ N
2. CTRL+ B
3. CTRL+ P
4. CTRL+ V
जवाब:
CTRL+ N
सवाल 10:
निचे में से कोण सा font style नहीं है ?
1. Bold
2. Italic
3. Underline
4. Superscript
जवाब:
Superscript
आने वाले समय में हम इस पोस्ट में और
अपडेट ऐड करेंगे और ms word के क्वेश्चन ऐड करेंगे. आपका कोई सवाल हो तो कमेंट में
हम से पूछ सकते है.
0 Comments: