बैंक में हमारा
सेविंग या फिर करंट अकाउंट होता है. साथ में हमारे पास एटीएम कार्ड जिसे डेबिट
कार्ड भी होता है. तो इस atm/debit card के कितने
प्रकार होते है. इसके बारे में आज हम बात करेंगे.
आपके पास वीसा,
rupay या मास्टर कार्ड होगा, क्या आपने कभी गौर किया है की इन डेबिट कार्ड में
क्या डिफरेंस है.
या फिर हमें एटीएम कार्ड अलग अलग प्रकार के क्यों मिलते है. तो
चलिए इन डेबिट कार्ड के टाइप्स के बारे में जानकारी लेते है.
डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड के प्रकार
डेबिट/एटीएम
कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है. जो हमारे बैंक अकाउंट से लिंक होता है.
जिसके जरिए हम ऑनलाइन शौपिंग, पैसे निकालना, किसी को पैसे ट्रान्सफर करना, ऑनलाइन
पेमेंट करना इन जैसे काम कर सकते है.
लेकिन इसके लिए
हमारे बैंक खाते में पैसे होना जरुरी है.
1. वीज़ा डेबिट कार्ड-Visa
Debit Card
किसी भी एटीएम और पीओएस(POS) में और ई-कॉम लेनदेन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
Visa debit card सभी सेविंग
अकाउंट चालू खाता धारकों को जारी किया जा सकता है.
2. मास्टर कार्ड-Master
Card
मास्टर हो तो हम इसका प्रयोग ऑनलाइन
पेमेंट के लिए कर सकते है. मास्टर कार्ड से हम दुनिया भर में कही पर भी पेमेंट कर
अकते है.
मास्टरकार्ड सिक्योरकोड प्लेटफॉर्म
पर अपने बैंक खातों का उपयोग करके ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं.
मास्टरकार्ड को 210 देशों
में 28 मिलियन व्यापारियों ने इसका स्वीकार किया गया है.
3. Maestro Debit card-मेस्ट्रो
डेबिट कार्ड
मास्टर कार्ड से मेस्ट्रो एक प्रमुख, अंतरराष्ट्रीय
डेबिट कार्ड सेवा है. मेस्ट्रो, मास्टरकार्ड की एक
बहु-राष्ट्रीय डेबिट कार्ड सेवा है, जिसे 1992 में स्थापित किया गया था.
मेस्ट्रो कार्ड एसोसिएट बैंकों से
प्राप्त किए जाते हैं और कार्डधारक के मौजूदा खाते से जुड़ा हो सकता है.
Maestro को 12 मिलियन सेल पॉइंट पर स्वीकार किया जाता है.
4. Contactless डेबिट कार्ड
ग्राहक पीओएस टर्मिनलों के पास अपने
संपर्क रहित डेबिट कार्ड से tap या
wave के साथ भुगतान कर सकते हैं.
साथ ही पास फील्ड टैक्नोलॉजी
(एनएफसी) पर काम कर रहे कार्डों के साथ इलेक्ट्रॉनिक भुगतान सुरक्षित बनाते हैं.
5. Rupay Debit Card-रुपे डेबिट कार्ड
Rupay एनपीसीआई (National
Payments Corporation of India) द्वारा प्रबंधित स्वयं का इंडियन
कार्ड नेटवर्क ऑपरेटर है.
Rupay Debit card online payment, एटीएम लेनदेन पर ऑनलाइन खरीद और लेनदेन को सुविधाजनक बनाता है.
Rupay डेबिट
कार्ड से हम इंटरनेशनल पेमेंट नहीं कर सकते.
0 Comments: