What is Eway bill
in Hindi? E-way बिल क्या है? e way bill rules in Hindi इसके बारे में
जानकारी लेने वाले है.

What is eway bill in Hindi
हम सभी जानते है की GST को 1 जुलाई
2017 पुरे देश में लागु किया गया. जिसमे प्रतक्ष और अप्रतक्ष कर को अलग अलग वस्तुओ
पर लगाया जाता है.
इ-वे बिल GST के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट
पर लगाया जाने वाला कर है. यह वस्तुओ और सेवाओं के सप्लाई पर लगाया जाता है.
GST के अंतर्गत एक वस्तु को दुसरे
जगह (both
inter, intra state) पर ट्रांसपोर्ट करने के लिए Eway bill जारी कराया जाता है.
Eway bill को इलेक्ट्रॉनिक
बिल भी कहा जाता है. इस बिल में भेजा गया और प्राप्त किए हुए माल को जो GST लगाया
जाता है, उसकी पूरी जानकारी होती है.
E-way Bill Kya hai?
कब Generate
करना पड़ता है इ-वे बिल ?
अगर आप किसी एक स्टेट से दुसरे स्टेट
(both
inter, intra state) में रूपए.50,000 से ज्यादा की वस्तु, माल
ट्रान्सफर कर रहे है, तो आपको e-way bill generate करना
पड़ेगा.
E-way bill माल की
ट्रांसपोर्ट से पहले ही generate करना पड़ता है. e-way बिल को
ऑनलाइन GST के वेब पोर्टल पर जाकर जारी करना पड़ता है.
इस बिल में सप्लायर, ट्रासंपोर्ट और
रिसीवर की जानकारी होती है.
कब तक वैध रहता है इ-वे
बिल ?
अगर आप कोई वस्तु 100 किलोमीटर के
अन्दर ट्रांसपोर्ट कर रहे है तो बिल एक दिन के लिए वैध होता है.
इससे ज्यादा याने 100 से 300
किलोमीटर ट्रांसपोर्ट के लिए 3 दिन तक, 300 से 500 KM के लिए 5 दिन तक वैध रहता
है.
कोण जारी करेगा बिल - who generate e-way bill?
अगर आप माल किसी transporter के
माध्यम से भेज रहे है तो सप्लायर या फिर रिसीवर बिल generate कर सकता है.
रिसीवर या सप्लायर अपने व्हीकल से
माल ट्रांसपोर्ट कर रहे है तो माल को भेजने से पहले GST वेव पोर्टल पर जाकर इ-वे
बिल generate कर सकते है.
E-way Bill registration & Generation:
इ-वे बिल generate करने के लिए पहले
रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के लिए रजिस्टर करदाता/ट्रांसपोर्टर के
पास GST Number (GSTIN) अगर रजिस्टर है तो और रजिस्टर मोबाइल नंबर होना जरुरी है.
रजिस्ट्रेशन करने के लिए गूगल पर E-way Bill
registration search करे. वहा से ewaybill.nic.in/ इस वेबसाइट को ओपन करे.

वहां पर राईट हैण्ड साइड में
रजिस्ट्रेशन के लिए e-way bill registration link पर क्लिक करके
रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
बिल generate करने के लिए enrollment for
transporter इस लिंक को क्लिक करे.
तो आज हमने इस पोस्ट में जाना की What is eway bill
in hindi इ-वे बिल क्या है? इसके लिए रजिस्ट्रेशन
कैसे करना है.
0 Comments: