Access Android from PC


एंड्राइड फ़ोन स्क्रीन कंप्यूटर में कैसे चलाए ? Mobile को PC में कैसे चलाए? Android Mobile ko computer में कैसे चलाते है? Android mobile phone ko Computer Laptop se kaise chalaye.

Access Android from PC-एंड्राइड फ़ोन स्क्रीन कंप्यूटर में कैसे चलाए

हेल्लो दोस्तों क्या आप, एंड्राइड मोबाइल की स्क्रीन को अपने कंप्यूटर में चलाना चाहते है?अगर हा तो चलिए हम आपको एक सिंपल तरीका बताएँगे जिससे आप Android मोबाइल को PC से Access कर पाएंगे.
अब कुछ लोगो के मन में ये सवाल उठेगा की इसकी क्या जरुरत है. तो हम आपको बता दे की कुछ लोग होते है, जो ज्यादा वर्क अपने computer, laptop में करते है.

एसे में अगर उनके मोबाइल पर कुछ जरुरी मेसेज, नोटिफिकेशन आता है, तो बार बार उनको अपना मोबाइल चेक करना पड़ता है.

लेकिन वही मोबाइल स्क्रीन को अगर कंप्यूटर पर चला सके, तो बार बार मोबाइल को चेक करने की जरुरत नहीं होगी.

Access Android from PC

इसके लिए आपके कंप्यूटर में इन्टरनेट कनेक्शन होना जरुरी है. तो चलिए कैसे करते है देखते है.

स्टेप 1:
मोबाइल में google play store को ओपन करे. वहा सर्च करे, Air droid App सर्च करने के बाद उसको अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर ले.

स्टेप 2:
Install करने के बाद Air droid App को ओपन करे. पहली लिंक AirDroid Web पर click करे.
उसके बाद नेक्स्ट स्क्रीन में Scan QR Code पर क्लिक करे.
how to access android from pc

स्टेप 3:
अपने कंप्यूटर में http://web.airdroid.com को ओपन करे. अब वहां पर एक option होगा Scan QR Code 
scan QR code

उस QR कोड को अपने मोबाइल से स्कैन कर ले.
access android form computer without cable

स्टेप 4:
कोड स्कैन करने के तुरंत बाद आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन आपके कंप्यूटर पर दिखाई देगी, जहा से आप अपने मोबाइल के मैनेज कर सकते हो.

इसके जरिए आप file transfer, Remote control, SMS & notification, Remote camera & Web app manage कर सकते है.

बिना कीसी केबल की मदद से मोबाइल और कंप्यूटर बिच फाइल ट्रान्सफर कर सकते है. चाहो तो आप पूरा का पूरा फोल्डर भी ट्रान्सफर कर सकते है.

सबसे खास बात ये है, की आप अपने whatsapp message, notification को मैनेज कर सकते है.
तो इस प्रकार हम अपने android phone screen को अपने computer, laptop से access  कर सकते है.

Read this :

अगर आपको दी गयी स्टेप में कोई प्रॉब्लम आ रही है, तो आप निचे कमेंट में हम से पूछ सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: