Android Mobile Me Fingerprint Lock Kaise Set Kare


Kya aap apne android mobile me fingerprint lock set karana chahte hai? अगर हा चलिए हम आपको आज बताते है, की अपने android mobile में Fingerprint Lock कैसे लगाए.

आपने कई  android mobile में Fingerprint Lock इस्तमाल करते देखा होगा. क्यों की कई मोबाइल में ये फैसिलिटी इन बिल्ट दी जाती है. जिससे हम अपने मोबाइल को Fingerprint Lock लगा सकते है.

इससे हमारे एंड्राइड फ़ोन में data है वो secure रखा जाता है. लेकिन अगर आपके मोबाइल में ये सर्विस मौजूद नहीं है तो इसको कैसे इस्तमाल करे.

जो लोग अपने एंड्राइड फ़ोन में Fingerprint Lock का इस्तमाल करना चाहते है, उनके लिए ये पोस्ट बहुत जरुरी है.
तो चलिए जानते है की कैसे हम किसी भी Android Mobile Me Fingerprint Lock लगाया जाता है.

Android Mobile Me Fingerprint Lock Kaise Set Kare

अब आपके मन में ये सवाल तो उठा होगा, की यार हमारे मोबाइल में किसी भी प्रकार का कोई सेंसर सिस्टम नहीं है, तो फिर इस तरह हम फिंगरप्रिंट कैसे लगा सकते है.

लेकिन हम जिस android app के बारे में आपको बताने जा रहे है, उससे आपके ये चिंता मिट जाएगी.
एसे कई एंड्राइड एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है, लेकिन इन में से कोण से एप्लीकेशन वर्क करेंगे वो आपको सही से पता नहीं होता. इसलिए हम आपको इस बेहतरीन अप्प के बारे में बता रहे है.

स्टेप 1:
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर चले जाए, और ICE Unlock fingerprint Scanner को search करे.

Android Mobile Phone me Fingerprint Lock Kaise Lagaye

स्टेप 2:
अब हमारे सामने fingerprint Scanner का एप्लीकेशन होगा, उसका आप रिव्यु भी चेक कर सकते है. की कीतने लोगो ने इस अप्प को डाउनलोड किया है.
इसको डाउनलोड कर के अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर ले.

स्टेप 3:
इनस्टॉल कर के ओपन करने के बाद अब उसमे पिन सेट करे. (क्यों की अगर आप अपने अपने फिंगर प्रिंट से फ़ोन अनलॉक नहीं कर पाते है, तो आप इस पिन का इस्तमाल कर सकते है.)

स्टेप 4:
पिन सेट करने के बाद उनकी टर्म और कंडीशन को स्वीकार करे. उसके बाद आपके सामने आप्शन होगा जिसमे आपको लेफ्ट, या फिर राईट साइड की उंगलिया चुननी है, वो सेलेक्ट करे.

स्टेप 5:
आपके मोबाइल का कैमरा शुरू हो जायेगा, उसके जरिए आप जो ऊँगली का लॉक लगाना चाहते है, उसको फोटो निकाल ले.
तो इस तरह हम अपने मोबाइल में फिंगर प्रिंट स्कैनर लगा सकते है, और अपने फिंगर से फ़ोन को अनलॉक कर सकते है.

डिस्क्लेमर :
यह पोस्ट सिर्फ जानकारी हेतु है, अगर आपका फिंगर प्रिंट लगाने के बाद, पिन लगाने के बाद आप भूल जाते है, आपका मोबाइल अनलॉक नहीं कर पाते है, तो उसके लिए हिंदीमेंअर्ण वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी.

ये फि पढ़े :


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

1 comment: