NIOS D.el.ed study center कैसे पता करे


How to find NIOS Study Center. दोस्तों क्या आप NIOS D.el.ed study center के अध्ययन करना चाहते है? अगर है तो इसके लिए NIOS Study Center कहा कहा पर है वो पता करना जरुरी है.


National Institute of Open Schooling जिसको (NIOS) के नाम से भी जाना जाता है. तो इसके सेण्टर कहा पर है कैसे पता करे. सभी स्टेट के disctrict में nios के स्टडी सेण्टर खोले जा रहे है.
जहा पर जाकर हम अपने स्टडी से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते आने वाले अपडेट प्राप्त कर सकते है.

NIOS D.el.ed study center कैसे पता करे

study सेण्टर फाइंड  करने के लिए आपको निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करना है.

स्टेप 1:
सबसे पहले nios की ऑफिसियल साईट http://www.nios.ac.in/ को अपने मोबाइल, कंप्यूटर में ओपन कर ले.

स्टेप 2:
साईट खुल जाने के बाद निचे आपको इम्पोर्टेन्ट लिंक में List of AI, AVI & OBE (Study Centers) दिखाई देगा, उसपर क्लिक करना है.
NIOS D.el.ed study cente

स्टेप 3:
उसके बाद आपके सामने
List of the AI Academic (Study Centre) (Secondary Sr. Secondary Courses) State wise इस लिंक से आप स्टेट वाइज स्टडी सेंटर पता कर सकते है.


List of the AVI (Study Centre) (Vocational Education) (Course & State wise)
इस लिंक से आप वोकेशनल कोर्स के लिए स्टडी सेंटर पता कर सकते है.
List of the Open Basic Education (OBE)(study center) (State wise)
इस लिंक से OBE के स्टेट वाइज स्टडी सेण्टर पता कर सकते अहि.
State wise/District wise mapping of academic study centers (AI) of NIOS

Nios study centre

इस इस प्रकार दी गयी लिंक से आपको जो भी स्टडी सेण्टर की जानकारी चाहिए वो आप पता कर सकते है.

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-180-9393 पर कॉल कर सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: