Your Connection is Not Private को कैसे ठीक करे


your connection was not private kaise solve kare,your connection is not private error hindi.
your connection was not private

Google Chrome में Your Connection is Not Private इस तरह का मेसेज आपको भी देखने को मिला होगा. तो Your Connection is Not Private इसको कैसे फिक्स किया जाता है, इसके बारे में जानते है.



हमे गूगल क्रोम में  NET:: ERR_CERT_DATE_INVALID or NET:: ERR_CERT_COMMON_NAME_INVALID) इस तरह का एरर भी दिखाई देता है. तो चलिए इसको कैसे सोल्व करे जानते है.
कभी कभी मुझे भी इस एरर का सामना करना पड़ता है. आम तौर पर ये एरर गूगल क्रोम ब्राउज़र में आता है.

क्यों आता है ये एरर :

इस एरर का NET:: ERR_CERT_DATE_INVALID मतलब होता है, आपके सिस्टम की डेट एंड टाइम ठीक नहीं है.

How to Solve Your Connection is Not Private

इसको कैसे फिक्स किया जाता है, उसके लिए आप निचे दी गयी स्टेप फॉलो कर सकते है.

1. फिक्स डेट & टाइम :
अगर आपके कंप्यूटर का डेट और टाइम गलत है तो उसको ठीक कर ले. और गूगल क्रोम को फिर से relaunch कर ले.


2. Clear browsing Data:
Google chrome browser में जो हिस्ट्री, कूकीज, cache है, उनको क्लियर करे. क्लियर करने के लिए गूगल क्रोम ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर डाटा क्लियर करे.
यहाँ से आप पूरी प्रोसीजर पढ़ सकते है की कैसे , गूगल क्रोम की हिस्ट्री को डिलीट किया जाता है.

3. Remove, Delete Unnecessary extension:
कभी कभी प्राइवेट कनेक्शन का एरर extension की वजह से भी आता है. अगर आपने गूगल क्रोम ब्राउज़र में कोई unkonwn extension इनस्टॉल किया है. तो उसको डिलीट कर दे. Extension को डिलीट करने के लिए गूगल क्रोम में chrome://extensions/ टाइप करे और इंटर कर दे.
अब आपके सामने extensions की लिस्ट होगी, उसमे से जो जरुरी extensions नहीं है उसको डिलीट कर दे.

4. Install antivirus software & scan activate anti phishing:
अगर आपके कंप्यूटर में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नहीं है, तो कोई भी फ्री एंटीवायरस को कंप्यूटर में इनस्टॉल कर ले. और एंटी फिशिंग को एक्टिवेट कर ले.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: