Informal letter in Hindi for class 8, दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको
इनफॉर्मल लैटर किस प्रकार लिखा जाता है, जो क्लास 8 के स्टूडेंट है, उनके लिए
हम यहाँ पर एक दो इनफॉर्मल
लैटर यहाँ पर दे रहे है.
Informal letter in Hindi for class 8 |
तो चलिए हम आपको Informal letter in
Hindi for class 8 यहाँ पर दे रहे है.
1. परीक्षाओं में आपके मित्र की उपलब्धि पर बधाई:
(Letter to a friend congratulating on his
brilliant success, in the examination)
गणेश नगर,
पुणे.
दिनांक : 8-3-2018
प्रिय सूरज,
उच्च माध्यमिक परीक्षा में प्राप्त
अद्वितीय उपलब्धियों के लिए निश्चित रूप से खुशी हो रही है.
तुमने जो उपलब्धि प्राप्त की है, वो
काबिले तारीफ है. मुझे आशा है, की आने वाले समय में
तुम इससे भी ज्यादा बड़ी उपलब्धिया
हासिल करोगे.
तुम जो मेहनत कर रहे हो, उसका
फल तुमे मिल गया, इसकी मुझे खुसी है. मै जल्द
से जल्द तुमे मिलकर इस बात ही बधाई
दूंगा.
तुम्हारा प्यारा मित्र,
उमेश
2. अपने जन्मदिन कार्यक्रम में आने के लिए मित्र को आमंत्रित करें
A letter to a friend inviting him to a birthday
party
सुहास नगर,
पुणे.
दिनांक : 8-4-2018
प्रिय रमेश,
मुझे यह बात बताने में बेहत खुशी हो
रही है, की मेरा जन्मदिन आने वाले 10 तारिक को रविवार को है. मेरा जन्मदिन हमारे
घर में श्याम 8 बजे को मनाया जाएगा.
तो मेरी यह इच्छा है की तुम इस असवर
पर आकर इसमें शामिल हो. तुम्हारे आने से मुझे बेहत ख़ुशी होगी.
जन्मदिन हो जाने के बाद रात का खाना,
हमारे सभी दोस्तों के साथ खाएंगे. हमारे सभी पुराने दोस्त इस दिन पर आने वाले है.
मुझे आशा है, की तुम भी मेरे जन्मदिन
पर आओगे.
तुम्हारा प्यारा,
उमेश.
तो इस प्रकार हम किसी भी विषय पर इनफॉर्मल
लैटर लिख सकते है. मुझे आशा है, की आपको ये इनफॉर्मल लैटर पसंद आए होंगे.
0 Comments: