facebook का आविष्कार किसने किया


दोस्तों क्या आप जानते है “facebook का आविष्कार किसने किया”? अगर नहीं तो चलिए हम आपको फेसबुक के बारे में कुछ जरुरी जानकारी देते है.facebook ki khoj kisne ki, facebook ka aviskar kab or kisne kiya tha
facebook का आविष्कार किसने किया-facebook ki khoj kisne ki

जैसे facebook का आविष्कार किसने किया? इसके बारे में आपको कुछ इंट्रेस्टिंग बाते भी हम आपको बताने जा रहे है.
फेसबुक आज दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्किंग साईट है. हमारी दिन की शुरवात फेसबुक से होती है. फेसबुक पर हम अपने दोस्तों, घरवालो के साथ जुड़ जाते है.

Facebook का आविष्कार किसने किया

facebook का आविष्कार किसने किया
जवाब : फेसबुक का अविष्कार मार्क ज़ुकेरबर्ग ने किया.
फेसबुक की वेबसाइट 4 फरवरी, 2004 को Mark Zuckerberg द्वारा, Harvard College के छात्रों और रूममेट्स Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz, और Chris Hughes के साथ, शुरू की गई थी.


जनवरी 2004 में, मार्क जकरबर्ग ने एक नई वेबसाइट के लिए कोड लिखना शुरू किया, जिसे ‘The Facebook’ कहा गया.

शुरवात में यह साईट सिर्फ “hot or not” याने किसी भी दो लोगो की फोटो को compare कर के ये बताता की कोण हॉट है और कोण नहीं. 4 फरवरी 2004 में इसको thefacebook.com से शुरू किया गया था.


फेसबुक के संस्थापक, मार्क जकरबर्ग के बारे में कुछ तथ्य


1. ज़ुकेरबर्ग को लाल-हरे रंग की ब्लिन्डनेस से ग्रस्त थे. नीले रंग उनको अच्छा दिखता है,
यही वजह है कि फेसबुक का रंग नीला रखा गया है.

2.मार्क जकरबर्ग एक शाकाहारी है और एक बार कहा था कि वह केवल मांस खाएगा अगर उसने खुद को जानवरों को मार दिया तो.


3. फेसबुक को हम 70 भाषाओ में इस्तेमाल कर सकते है.

4. हर महीने फेसबुक पर 2.5 अरब से अधिक photo अपलोड किए जाते हैं.

5. फेसबुक अपने सर्वर पर लगभग 300 PETABYTES उपयोगकर्ता डेटा का संग्रह करता है.

6. फेसबुक आपके द्वारा देखी जाने वाली साइटों को ट्रैक करता है.

7. फेसबुक हर घंटे को औसतन $1.4 million revenue प्राप्त करता है.

8. फेसबुक इस्तमाल करने के निशुल्क है, लेकिन फिर भी million revenue प्राप्त करता है.

9. फेसबुक ने भारत के साथ 40+ अधिक देशो की मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों साथ करार किया है.

10. आप फेसबुक पर मार्क ज़ुकरबर्ग को ब्लॉक नहीं कर सकते. हम फेसबुक पर किसी को भी ब्लाक कर सकते है, लेकिन मार्क ज़ुकेरबेर्ज को ब्लाक नहीं कर सकते.

Similar Articles:


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: