PPF Account In Hindi: PPF Calculator पीपीएफ अकाउंट की जानकारी


PPF अकाउंट याने पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड. PPF account के रूल क्या होते है. इसका अकाउंट कहा खोला जाता है, PPF Calculator कैसे किया जाता है. इसकी जानकारी हम आज लेने वाले है.

PPF Account In Hindi: PPF Calculator

PPF account क्या होता है?

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड अकाउंट
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित एक लोकप्रिय दीर्घकालिक निवेश विकल्प है जो आकर्षक ब्याज दर और रिटर्न के साथ सुरक्षा प्रदान करता है.
निवेशक इसमें न्यूनतम 500 रुपये का निवेश कर सकते हैं अधिकतम 1,50,000  रुपये एक वित्तीय वर्ष में निवेश कर सकते है.

ppf अकाउंट शेयर मार्किट की तरह एक लम्बे निवेश के लिए बेहतर और सुरक्षित माना जाता है.

कहा खोला जा सकता है पीपीएफ अकाउंट :
जो लोग अपना ppf खाता खुलवाना चाहते है. तो आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस और सरकारी बैंक में अपना खाता खोल सकते है.
ppf खाता किसी भी स्टेट बैंक में खुलवाया जा सकता है.

कोण खुलवा सकता है PPF खाता ?

एक व्यक्ति केवल एक पीपीएफ खाता खोला सकता है. खाता केवल एक भारतीय, निवासी जिसकी आयु  18 वर्ष या अधिक है वो खोल सकता है. इस खाते को खोलने के लिए कोई मैक्सिमम age लिमिट सीमा नहीं है. अगर कोई नाबालिक है तो वो भी खाता खोल सकता है. जिसके साथ एक gurdian का भी नाम होता है.


ppf अकाउंट केवल individually खोला जा सकता है. ये खाता joint खाते की तरफ नहीं खोल सकते.

PPF खाते से मिलने वाले फायदे /लाभ:

-7.6% की आकर्षक ब्याज दर जिसे धारा 80 सी के तहत आयकर से पूरी तरह से छूट दी गई है. (इंटरेस्ट रेट हर साल बदलता रहता है ).
-15 साल के अच्छे दीर्घकालिक इन्वेस्टमेंट है.
एक वित्तीय वर्ष में जमा राशि कम से कम 500 ​​रूपये और अधिकतम रु 1,50,000 के बराबर है
जमाराशियों के 12 लेनदेन में अधिकतम किया जा सकता है.
-इसपर आपको लोन की सुविधा भी मिल सकती है.
-maturity के बाद खाते को 5 साल के लिए बढाया जा सकता है.
- इसमें नोमिनेशन फैसिलिटी भी दी जाती है. जब हम अकाउंट खोलते है, तब उसमे हम अपना वारिश का नाम भी ऐड कर सकते है.

इस खाते का ब्याज कैसे मिलता है?

आपके पीपीएफ खाते में शेष राशि पर ब्याज दर सालाना होता है और वर्ष के अंत में दिया जाता है. लेकिन हर महीने ब्याज कैलकुलेट किया जाता है. ब्याज की गणना न्यूनतम शेष राशि पर महीने के 5 वें और अंतिम दिन के दौरान की जाती है.

PPF Calculator

अगर आप अपने PPF अकाउंट का ब्याज कैलकुलेट करना चाहते है. तो गूगल पर आपको एसी कई साईट मिल जाएगी जहा से आप अपने PPF अकाउंट का ब्याज कैलकुलेट कर सकते है.
जैसे https://ppf-calculator.in/ आप इस साईट पे जाकर पप्फ़ कैलकुलेट कर सकते है.

हर साल कितना निवेश कर सकते है :

PPF अकाउंट के कुछ रूल्स है. जिसको आपको समजना जरुरी है. आप एक वित्तीय वर्ष याने (वित्तीय साल 1 अप्रैल से 31 मार्च ) में हम कम से कम रूपए 500 और ज्यादा से ज्यादा रूपए 1,50,000 निवेश कर सकते है.
लेकिन याद रखे हर साल में केवल 12 बार ही हम खाते में पैसे जमा कर सकते है.

क्या होगा अगर हम किसी साल में राशी नहीं जमा कर सके?
अगर किसी साल में आप ppf अकाउंट में रूपए जमा नहीं कर पाते है, तो आपको जुर्माने के तौर पर हर साल 50 रूपए भरने पड़ेंगे.

क्या हम हर महीने अलग अलग राशी जमा कर सकते है ?
जी हा बिलकुल जमा कर सकते है. आपके बचत के अनुसार आप हर महीने अलग अलग राशी जमा कर सकते है.
जैसे अगर 1 महीने में 2000 जमा किये तो दुसरे महीने में आप 3000 या इससे कम ज्यादा भी जमा कर सकते है.
अगर आपके मन में PPF अकाउंट से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप हम से कमेंट में पूछ सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: