ATM Pin Bhul jane par regenerate kaise
kare, दोस्तों एटीएम कार्ड हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है.
लेकिन अगर एसे में हम से एटीएम का पिन भूल जाने पर उसको regenerate कैसे किया जाता
है? इसके बारे में आज हम बात करने वाले है.
एटीएम कार्ड का अगर पिन भूल जाने पर
हम बेहत से तकलीफे सहनी पड़ती है. क्यों की एटीएम का पिन भूल जाने पर हम एटीएम से
पैसे नहीं निकाल सकते है.
बार-बार गलत पिन डालने से हमारा
कार्ड तक ब्लाक हो सकता है. इसलिए एटीएम का पिन भूल जाने पर तुरंत उसको regenerate करना पड़ता है.
ATM PIN भूल जाने पर क्या करे?
एटीएम पिन भूल जाने पर उसको
regenerate कर सकते है. अगर आप SBI के ग्राहक है, तो आपके लिए और भी अच्छी बात है.
क्यों की SBI एटीएम Card का पिन हम अपने मोबाइल से ही regenerate कर सकते है.
अगर आपका एटीएम किसी दुसरे bank जैसे
(बैंक ऑफ़ इंडिया, कैनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक) का है, तो उसके
लिए थोड़ी से अलग प्रोसीजर है.
उसके लिए आपको अपनी branch में जाकर
एटीएम पिन भूल जाने का एप्लीकेशन देना पड़ता है. जिसमे आपको अपन एटीएम कार्ड नंबर
और उसकी जानकारी देनी पड़ती है.
दुसरा एक तरिका है, अगर आपके पास internet banking की सुविधा है, तो आप घर से ही अपने एटीएम का पिन generate कर
सकते है.
SBI ATM Pin Regenerate कैसे करे :
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में एटीएम पिन
फॉरगॉट करने के लिए हमे सिर्फ अपना मोबाइल नंबर जो बैंक में रजिस्टर है, उसकी
जरुरत होगी.
SBI में एटीएम पिन दोबारा generate
करने के लिए 2 तरीके है, एक message के द्वारा और दूसरा कॉल कर के.
SMS से ATM पिन regenerate कैसे करे :
SMS के जरिये पिन दोबारा प्राप्त
करने है, तो हमारे पास वही मोबाइल नंबर होना जरुरी है, जो बैंक में रजिस्टर है. और
उस मोबाइल में बैलेंस होंना भी जरुरी है.
Step 1
अपने मोबाइल में आपको मेसेज लिखना है
और उसको 567676 नंबर पर भेजना है.
Write SMS
Pin <xxxx><YYYY>
Xxxx याने ATM/debit
card के last 4 digit, और YYYY याने bank account के last 4 digit लिखने है.
Step 2
उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP (one time password)
आएगा.
Step 3
किसी भी नजदीकी SBI एटीएम सेण्टर पर
जाए, अपना कार्ड स्वीप करे, और अपना otp वहां दर्ज करे.
Step 4
अब आप अपना नया एटीएम पिन बना ले, और
उसको याद कर ले.
SBI में Call कर के ATM पिन Regenerate कैसे करे :
अगर आप मेसेज के द्वारा एटीएम पिन
नहीं बनाना चाहते है तो हम कॉल कर के भी पिन generate कर सकते है.
1. अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 02652639598
इस नंबर पर कॉल करे.
2. उसके बाद आपको अपना एटीएम/डेबिट
कार्ड नंबर दर्ज करना है.
3. उसके बाद अपना बैंक Account
number इंटर करना होगा.
4. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP
कोड आएगा.
5. अपने नजदीकी स्टेट बैंक के एटीएम
पर जाना है, अपना कार्ड स्वीप करना है, वो OTP कोड दर्ज करना है.
6. वहा पर अपना नया पिन सेट करना है.
इस प्रकार हम स्टेट बैंक का एटीएम
पिन generate कर सकते है.
तीसरा एक तरीका है, लेकीन वो आपके काम
तभी आएगा, जब आपके पास SBI Internet Banking की सुविधा होगी.
दुसरे बैंक का एटीएम पिन
भूल जाने पर क्या करे :
एटीएम कार्ड किसी दूसरे बैंक का है, तो
उसका पिन हम इन्टरनेट बैंकिंग से regenerate कर सकते है.
या फिर बैंक में जाकर आपको एटीएम पिन
के लिए आवेदन देना पड़ेगा.
मैं अपना पासवर्ड भूल गया हूं एटीएम कार्ड का
ReplyDelete