Android chrome print to pdf,"android
me google chrome se print kaise nikale" क्या आप अपने
एंड्राइड मोबाइल में गूगल क्रोम से प्रिंट निकलना चाहते है. लेकिन आपको पता नहीं
की एंड्राइड में गूगल क्रोम से कैसे print निकाली जाती है.

क्यों की कई लोगो को एंड्राइड मोबाइल
में Google
Chrome में print का आप्शन ही दिखाई नहीं देता है.
क्या आपके साथ भी यही परेशानी हो रही
है. अगर हा तो चलिए हम आपको इसका सलूशन बता देते है.
Android में Google Chrome से Print कैसे निकाले:
सबसे पहले आपको क्या करना है, अपने
गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है. और वहा पर सर्च करना है, Google Chrome. अब आपके मोबाइल में अगर पहले से क्रोम इनस्टॉल है तो उसको update करना
है.
अगर मोबाइल में क्रोम इनस्टॉल नहीं है,
तो इनस्टॉल कर लेना होगा.
स्टेप 1:
गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे. उसमे
आपको जिस भी वेबपेज, वेबसाइट की प्रिंट निकालनी है उसको ओपन कर ले.
स्टेप 2:
अब ब्राउज़र में राईट साइड में जो 3
डॉट्स है, उपसर क्लिक करे. अब वह से share बटन पर क्लिक करे.

स्टेप 3:
शेयर बटन पर क्लिक करने के बाद आपके
सामने कई सारे आप्शन होंगे, जिसमे एक आप्शन print का भी होगा.

स्टेप 4:
प्रिंट आप्शन पर क्लिक करके आप अपने
मोबाइल से प्रिंट भी निकाल सकते है. या फिर आप उसको pdf फॉर्मेट में सेव भी कर
सकते है.

तो इस प्रकार हम Android में Google Chrome से Print निकाल सकते है. जिन लोगो के एंड्राइड फ़ोन में क्रोम इनस्टॉल है,लेकिन उनको
प्रिंट का आप्शन नही दिखाई दे रहा है.
उसको
सिर्फ गूगल क्रोम को अपडेट कर के लेटेस्ट वर्शन को इनस्टॉल करना है. जैसे ही आप
अपडेट वर्शन इनस्टॉल करोगे आपको प्रिंट का आप्शन दिखाई देगा.
0 Comments: