What is @ (at the rate) Symbol-एट का सिंबल का मतलब?


क्या होता है @ symbol, What is @ (at the rate) Symbol. Why do we use @ for email addresses. दोस्तों आप में से हर किसी का ईमेल अकाउंट होगा. चाहे वो जीमेल का हो या फिर याहू मेल का हो. किसी भी प्रकार के ईमेल एड्रेस में हमे एक बात conman देखने को मिलती है और वो होती है, @ symbol की.
at the rate in hindi

What is @ :

@ इस चिन्ह को At कहते है, लेकिन कई लोग इसको at the rate भी कहते है, लेकिन सच में इसको At नाम से जाना जाता है.
कंप्यूटर, लैपटॉप के एव सभी मोबाइल कीबोर्ड पर हमे ये symbol देखने को मिलता है.

@ चिन्ह का इस्तमाल क्यों किया जाता है ?

@ चिन्ह का इस्तमाल आपने ईमेल में या फिर कई तरह की सोशल नेटवर्किंग साईट पर भी देखा होगा. @ सिंबल का इस्तमाल ईमेल में इसलिए किया जाता है, ताकि उसमे से यूजर नेम (User Name) और डोमेन नेम (domain
name) seperate किया जाए. किसी भी प्रकार के ईमेल में 2 पार्ट होते है, पहला वाला जिसमे हमारा जो भी यूजर नेम हो जो हम चाहे वो इस्तमाल करते है और दूसरा वाला @ के बाद आता है वो होता हिया, डोमेन नेम का.

डोमेन नाम हम चेंज नहीं कर सकते क्यों की वो सर्विस प्रोवाइडर का होता है, लेकिन यूजर नाम change कर सकते है न्यू ईमेल बनाते समय.

जैसे हम अभी ईमेल एड्रेस में @ का प्रयोग करते है.
Abc@gmail.com
xyz@hindimeearn.com

@ चिन्ह का प्रयोग सबसे पहले Ray Tomlinson ने ARPANET में किया था, उनोने इसका प्रयोग sender name और machine name को seperate करने के लिए इसका प्रयोग किया था.
@ Symbol का इस्तमाल कई तरह की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में भी किया जाता है.

कंप्यूटर से जुड़े और भी आर्टिकल आप यहाँ से पढ़ सकते है:

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: