atm खो जाने के
बाद बैंक मेनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखे? एटीएम ब्लॉक एप्लीकेशन इन हिंदी.
अगर कभी आपका
ATM card खो जाए तो उसके बाद हमे क्या क्या करना चाहिए इसके बारे में जानकारी लेते
है.
एटीएम कार्ड खो
जाने के तुरंत बाद हमे उस एटीएम को ब्लाक करना चाहिए, एटीएम ब्लाक करने के लिए हर
एक बैंक का अपना नंबर होता है.
इसके अलावा हमारा
जिस बैंक में अकाउंट है, उनको एप्लीकेशन लिखकर भी हम बता सकते है की, हमारा एटीएम
कार्ड खो गया है, उसको जल्द से जल्द बंद या फिर ब्लाक करवा दे.
एटीएम कार्ड खो जाने की सूचना देते हुए बैंक मेनेजर को एप्लीकेशन :
सेवा में,
बैंक मेनेजर,
(बैंक का नाम,
पता)
विषय: एटीएम खो
जाने और उसको तुरंत बंद/ब्लाक कराने हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन
है की, में उमेश आपके बैंक का एक खाताधारक हु. पिछले दो साल से मेरा खाता आपके
बैंक में है. कल मेरा एटीएम कार्ड (कार्ड नंबर, एटीएम कार्ड कोनसा है वो लिखे) बस
स्टैंड पर खो गया है.
आपसे निवदेन है
की, आप तुरंत मेरा एटीएम कार्ड ब्लाक एव बंद करने की कृपा करे.
धन्यवाद !
आपका विश्वासी,
उमेश,
एड्रेस,
मोबाइल नंबर
अकाउंट
नंबर:
एटीएम
कार्ड नंबर:
हस्ताक्षर
तो इस प्रकार
हम अपना एटीएम कार्ड ब्लाक करवाने हेतु बैंक मेनेजर को एप्लीकेशन लिख सकते है.
इसके अलावा अगर आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा है तो आप ऑनलाइन भी अपना
एटीएम बंद करवा सकते है. और साथ ही नया एटीएम भी मंगवा सकते है.
Passbook Ke Liye Application- बैंक पासबुक के लिए एप्लीकेशन
ATM एटीएम लगवाने के लिए आवेदन
Passbook Ke Liye Application- बैंक पासबुक के लिए एप्लीकेशन
ATM एटीएम लगवाने के लिए आवेदन
0 Comments: