कॉमर्स क्या
है? कॉमर्स में करियर कैसे बनाए? Commerce जिसको वाणिज्य शाखा भी कहा जाता है. तो चलिए इसके बारे में जानकारी लेते है?
What Is Commerce in Hindi
कॉमर्स जिसको
वाणिज्य भी कहा जाता है. कॉमर्स एक बिज़नस की ब्रांच है. जिसमे business से जुड़े लोगो
में सेवा का आदान प्रदान होता है.
कॉमर्स की
वाख्या:
वाणिज्य
औद्योगिक दुनिया के सदस्यों के बीच वस्तुओं के आदान-प्रदान के लिए एक संगठित
प्रणाली है.
कॉमर्स फील्ड के
अंतर्गत मह्त्र्व के वस्तुए, सेवाए, धन इनका दो या फिर दो से अधिक वक्ती या संस्था
की बिच सौदा किया जाता है.
कॉमर्स एक
एजुकेशन फील्ड भी है, जिसमे छात्र अपना करियर बनाना चाहते है. जिसमे छात्र 10 वी
पास होने के बाद अपना करियर चुन सकते है. इसमें जो सिलेबस होता है वो business, धन
(पैसो), मैनेजमेंट से जुडा होता है.
कॉमर्स में करियर :
अगर छात्र अपना
करियर कॉमर्स में बनाना चाहते है वो छात्र 10 वी पास होने के बाद कॉमर्स फील्ड को
चुन सकते है.
12 वी कॉमर्स पास
होने के बाद छात्र इसमें ही अपना ग्रेजुएशन बना सकते है. जिसमे बी.कॉम याने
bachleor of commerce ये तीन साल का ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते है.
बी.कॉम करने के
लिए छात्र 12 वी कॉमर्स फील्ड से पास होना अनिवार्य है. बी.कॉम 3 साल का ग्रेजुएशन
कोर्स है, जिसमे 6 सेमेस्टर होते है.
बी.कॉम के बाद
छात्र अपना पोस्ट ग्रेजुएशन इस फील्ड में बना सकते है. जिसमे वो एम.कॉम याने मास्टर
of कॉमर्स पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते है.
M.com 2
साल का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है, जिसमे 4 सेमिस्टर होते है.
साथ ही इसके
बाद छात्र अपना पोस्ट ग्रेजुएशन मैनेजमेंट फील्ड में भी कर सकते है. जैसे MBA (master of business administrator)
कॉमर्स के बाद
जॉब के अवसर :
कॉमर्स के बाद
छात्र अपना करियर बनाने के लिए आगे पढाई कर सकते है, या फिर जॉब कर सकते है. जॉब
के क्या क्या और कहा कहा अवसर है ये हम देखते है.
Chartered Accountant (CA)
Computer Accountancy
(Like Tally related jobs)
Cost and work
accountant
Company में Accountant के तौर पर जॉब
कॉमर्स कोर्स
करने के लिए बेस्ट कॉलेज :
1. Sri Ram College for Commerce (SRCC), Delhi
2. Lady Shri Ram College for Women (LSR), Delhi
3. Christ University, Bangalore
4. Loyola College, Chennai
5. Hans Raj College, Delhi
6. Symbiosis Society's College of Arts & Commerce, PUNE
7. R.A. Podar College of Commerce and Economics, MUMBAI
8. St. Xavier's college, MUMBAI
9. Hindu College, NEW DELHI
10. Stella Maris College, CHENNAI
0 Comments: