ITI Fitter Course Details In Hindi - आईटीआई फिटर जानकारी


ITI fitter course details, आईटीआई में फिटर कोर्स क्या होता है? फिटर किसे कहते हैं ? ITI Fitter में क्या पढ़ाया जाता है? इसके बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले है.

ITI Fitter Course Details In Hindi

हाल ही में 10 वी के छात्रों के एग्जाम में परिणाम आए है, और हम आशा करते है की छात्र अच्छे गुणों से पास भी हो गए होंगे. अब कई छात्र एसे है, जो 10 वी के बाद आईटीआई करना चाहते है. और आईटीआई में खास तौर पर वो फिटर कोर्स/ट्रेड लेना चाहते है.
लेकिन उनको ठीक से पता नहीं है की फिटर क्या होता है? फिटर कोर्स में क्या पढाया जाता है. Fitter Course पूरा करने के बाद क्या जॉब प्राप्त हो सकता है? इन जैसे अगणित सवालो के जवाब उनको हम देने की कोशिश इस पोस्ट में माध्यम से करेंगे.

ITI Fitter Course क्या है?

मशीन, यंत्रो, आदि के पुरजे/पार्ट को बनाने के वाले, फिटिंग करने के लिए, एव उसको तैयार करने वाले वक्ती को फिटर कहा जाता है.
फिटर को आम तौर पर मेटल पर वर्क करना होता है. एक फिटर का काम होता है, मशीन के पुरजे कट करना, उसको गिन के कटना इन जैसे काम होते है.


फिटर कोर्स कितने साल का होता है ?
फिटर कोर्स 2 साल का होता है. जिसमे 4 सेमिस्टर होता है, हर एक सेमिस्टर 6 महीने का होता है.

क्राइटेरिया :
इसके लिए छात्र 10 वी पास होना जरुरी है. 12 वी पास छात्र भी फिटर कोर्स कर सकते है.
फिटर कोर्स में theory के साथ साथ प्रैक्टिकल भी पढाया जाता है, जिसमे ज्यादा तौर पर प्रैक्टिकल पर फोकस किया जाता है.
कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को इसका सर्टिफिकेट भी मिलता है.

कोर्स पूरा करने के बाद क्या करे ?
फिटर कोर्स को पूरा करने के बाद छात्रों को apprenticeship करनी होती है, जो 1 year के लिए कर सकते है. Apprenticeship किसी relevant company में कर सकते है.
Apprenticeship के दौरान छात्रों को 6-7 हजार सैलरी भी मिलती है.

Fitter कोर्स के बाद जॉब के अवसर :

फिटर कोर्स पूरा करने के बाद छात्र apprenticeship करते है, उसके बाद उनको अच्छी जॉब प्राप्त हो सकती है. जॉब के अवसर निचे दी गयी फील्ड में होते है.
Mechanical maintenance जैसे pumps/compressor/turbine/ all type of machinery maintenance work



Structure/pipe fabrication works
बिल्डिंग/रिपेयर

जो छात्र फिटर के बाद जॉब नहीं करना चाहते है , वो आगे के पढाई के लिए जा सकते है. जिसमे वो डिप्लोमा/bachleor डिग्री कर सकते है.

फिटर कोर्स का सिलेबस :

फिटर कोर्स का सिलेबस इंस्टिट्यूट और प्राइवेट, गवर्नमेंट के अनुसार अलग अलग हो सकता है. लेकिन इसमें आम तौर पर एक जैसा ही सिलेबस होता है.

Occupational Safety & Health Importance of housekeeping & good shop floor practices
Welding - Striking and maintaining arc, laying Straight-line bead.
Gas cutting of MS plates
Dovetailed fitting, radius fitting.
Scrape angular mating surface, scrape on internal surface.
Implant training / Project work (work in a team)

दोस्तों अगर आपके पास फिटर कोर्स से जुडी कुछ जानकारी है तो आप हमसे कमेंट के जरिए शेयर कर सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

14 comments:

  1. Fitter se course karne ke baad job jarur milegi ya nahi

    ReplyDelete
    Replies
    1. अगर आप जॉब करना चाहते हैं तो वह आपके ऊपर निर्भर है। आईटीआई करने के बाद जॉब के लिए बहुत सारी कंपनियां है आप किसी भी कंपनी में जॉब कर सकते हैं।

      Delete
  2. Kya aap mujhe ye bat sakte hai ki fitter iti krne kr bad aur kaun sa cource kr sakte hai.

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Uske bad aapko koi course nahi karana padega.

      Delete
  3. Electrical cours ke liya kon se docments chahiye

    ReplyDelete
  4. Sir Fitter , Electro Mechanic , & Machinist me konsa btr h ? ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Electro mechanic, Mechanistic acche hai

      Delete
    2. @Electro mechanic, Mechanistic acche hai

      Delete
  5. Fitter course Jada defecult to nahi ha

    ReplyDelete
  6. नमस्कार सर
    मेने आपकी ब्लॉग पोस्ट पढ़ी आपने काफी अच्छा लिखा है आसान भाषा में समझ आ गया मेने भी इस टॉपिक पर लिखा हुआ है
    Fitter क्या है? ट्रेड परिचय; औजार और सुरक्षा सावधानियाँ

    ReplyDelete
  7. Electricians me spot admission hoti hai kya

    ReplyDelete
  8. Ha Spot Admission hote hai.

    ReplyDelete