NEFT क्या है-NEFT Full Form in Hindi


NEFT क्या है? NEFT यह शब्द बंद में कई बार सुनने मिलेगा? NEFT का फुल फॉर्म होता है, national electronic fund transfer.
इंडिया के बैंकिंग सेक्टर में neft, IMPS, RTGS यह मेथड एक बैंक अकाउंट से दुसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने के लिए इस्तमाल की जाती है.
NEFT क्या है

यह सुविधा हमे हर एक बैंक में देखने को मिल जाती है. तो इसी प्रकार NEFT भी एल्क्ट्रोनिकली फण्ड ट्रान्सफर करने की एक मेथड है.

NEFT In Hindi- NEFT क्या है

neft याने नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रान्सफर होता है. जिसके जरिए हम अपने बैंक अकाउंट से दुसरे बैंक अकाउंट में आसनी से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.
अगर NEFT के जरिए किसी वक्ती को पैसे ट्रान्सफर करने है, तो उसके लिए हमे उस वक्ती का नाम, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC code पता होना चाहिए.

NEFT को RBI (रिज़र्व बैंक of इंडिया) ने 2015 से शुरू किया है. जिसके चलते ग्राहक किसी भी neft इनेबल्ड बैंक अकाउंट से दुसरे बैंक अकाउंट में फण्ड ट्रान्सफर कर सकता है. देश भर में 101 बैंकों के 74,680 शाखा कार्यालयों में एनईएफटी सुविधाएं उपलब्ध हैं.


NEFT के जरिए अगर किसी को पैसे transfer करने है तो उसके 2 तरीके है, एक ऑनलाइन internet banking की मदद से और दूसरा बैंक में जाकर ऑफलाइन फॉर्म फिल कर के.

NEFT Timing:
neft RTGS की तरह रियल टाइम में पैसे ट्रान्सफर नहीं करता जब की neft में सफ्ताह के पहिले, दिसरे और पाचवे शनिवार को 8:00 AM and 7:00 PM के बीच 23 settlements में ट्रान्सफर किया जाता है. जिसमे बैंक हॉलिडे में कोई ट्रान्सफर नहीं किया जाता.

नेफ्ट के लिए बैंक चार्ज :

neft के जरिए किए गए ट्रान्सफर पर चार्ज लगता है जो कुछ इस तरह है:
यह चार्ज जो पैसे ट्रान्सफर कर रहा है याने sender को देना पड़ता है. Beneficiaries’ याने जो पैसे रिसीव कर रहा है उसको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है.

RS.10, 000 (अधिक नहीं): RS.2.50 (+ जीएसटी)
10,000 और RS.1 लाख के बिच (अधिक नहीं): RS.5 (+ जीएसटी)
RS. 1 लाख से ऊपर के लेनदेन के लिए और RS. 2 लाख तक (अधिक नहीं): RS.15 (+ जीएसटी)
RS.2 लाख से ऊपर लेनदेन के लिए: RS. 25 (+ जीएसटी)
NEFT में RTGS की तरह minimum राशी की कोई सीमा नहीं है. neft में हम जितना चाहे उतना कम फण्ड ट्रान्सफर कर सकते है. लेकिन RTGS में कम से कम 2 लाख रूपए minimum राशी होती है.

NEFT enabled बैंक लिस्ट :

neft सिस्टम आम तौर पर सभी बैंक में उपलब्ध की गयी है. जिसमे हम कुछ टॉप बैंक के नाम आपको बता रहे है.
Bank Of India
Anadra Bank
ICICI Bank
Axis Bank
Canara Bank
Dena Bank
Vijaya Bank
HDFC Bank
Punjab National Bank

NEFT के जरिए पैसे कैसे ट्रान्सफर करे :
ऑनलाइन neft से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपके पास उस बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग शुरू होनी जरुरी है. उसके लिए आपको निचे दी गयी step फॉलो करनी होगी.

step 1:
सबसे पहले आपको अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करना होगा.

step 2:
अब प्रोफाइल टैब में manage beneficiary पर क्लिक करे.

step 3:
अब किस बैंक में पैसे ट्रान्सफर करने है उसके अनुसार inter, intra बैंक सेलेक्ट करे.

step 4:
उसके बाद Beneficiary Name, Beneficiary Account Number, Address और Inter Bank Transfer Limit डालकर Terms of Service (Terms & Conditions) accept करे.

step 5:
High security password डालकर Beneficiary को authorize करे.
अब आपको Beneficiary को एक्टिवेट होने तक का इंतजार करना होगा, इसके लिए 12-16 घंटे लग सकते है.
Beneficiary एक्टिवेट होने के बाद neft के जरिए पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: