RBSE 10th Result date फिक्स हो गयी है. हम आपको बताएँगे की Rajasthan 10th Board का Result कैसे देखा जाता है? ये भी हमको बताने वाले है.
Rajasthan Board Class
10 को RBSE 10 वी के नाम से भी जाना जाता है. जिन छात्रों ने दसवी
बोर्ड की एग्जाम हाल ही में दी है, वो अब नतीजे के इंतजार में है. लेकिन उनका
इंतजार अब खत्म हो गया है. क्यों की Rajasthan Board of Secondary
Education, (RBSE) ने 10th result की डेट फिक्स कर दी है.
छात्र अपना
रिजल्ट 11 जून 2018 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.
जिसके बारे में हम ने पूरी डिटेल्स में आपको निचे बताया है. की कैसे छात्र अपना
रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है.
तो चलिए पहले
बोर्ड के बारे में जानकारी लेते है.
Board of Secondary Education, (BSER):
BSER को हिंदी
में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान कहा जाता है. जो स्कूल
स्तर की शिक्षा के लिए शिक्षा बोर्ड है. जिसका मुख्यालय अजमेर में है. BSER बोर्ड
की स्थापना December 4, 1957
को हुइ थी.
बोर्ड की
आधिकारीक वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ है.
माध्यमिक
शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (बीएसईआर) हर साल राजस्थान
बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा आयोजित करता है.और इस साल राजस्थान बोर्ड ने 15 मार्च से
26 मार्च तक आरबीएसई कक्षा 10 वीं परीक्षा आयोजित की थी. उम्मीदवार राजस्थान बोर्ड
कक्षा 10 के लिए भी अपना स्कोर ऑनलाइन चेक कर सकते है.
Rajasthan Board 10th Result 2018
इस साल दसवी के
लिए 10 लाख से भी ज्यादा छात्र एग्जाम दे रहे है. छात्र रिजल्ट डिक्लेअर होने के
बाद ऑनलाइन अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. उसके लिए निचे हम आपको प्रोसीजर बता देंगे
जिसको फॉलो कर के आपको रिजल्ट देखना है.
इस साल बोर्ड
ने रिजल्ट की डेट फिक्स कर दी है, जो 11 जून 2018 को ऑनलाइन देख सकते है.
पिछले साल का
दसवी का स्टेटिस्टिक्स :
Year
|
सभी Pass स्टूडेंट %
|
Boys’ %
|
Girls’ %
|
टोटल छात्र
|
2017
|
78.96
|
79.01
|
78.89
|
10,99,000
|
2016
|
75.89
|
76.02
|
75.70
|
10, 51,105
|
2015
|
78.10
|
77.87
|
78.41
|
11,06,048
|
पिछले साल कुल 10,99,000 छात्रों ने एग्जाम दी थी, जिसमे से ओवरआल 78.96% टोटल स्टूडेंट पास हुए थे, जिनमे से 79.01% लड़के और 78.89% लडकिया पास हुई थी. तो इस साल देखना
होगा की इस बार कोण बाज़ी मारता है. लड़के या फिर लडकिया.
Rajasthan Board BSER 10th Result 2018 कैसे चेक करे :
रिजल्ट
डिक्लेअर होने के बाद छात्र ऑनलाइन अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. इसके लिए निचे दी
गयी step फॉलो करे. ठीक 3.15 PM को छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.
step 1:
rajresults.nic.in वेबसाइट को
अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र में ओपन कर ले.
Step 2:
उसके बाद आपको
वहा पर RBSE 10th Result 2018
की लिंक शो होगी उसपर क्लिक करे.
step 3:
क्लिक करने के बाद
छात्रों को अपना Enter your Roll Numberडालना
है, और सबमिट पर क्लिक करना होगा.
Rajasthan Board 10 th Result-RBSE 10th Result |
step 4:
क्लिक करते ही
रिजल्ट आपके सामने होगा, रिजल्ट को प्रिंट कर ले एव अपने कंप्यूटर, मोबाइल में
डाउनलोड कर ले.
RSBE 10th
Result Check करने की Websites
अगर किसी कारण
वश बोर्ड की वेबसाइट आपके मोबाइल में ओपन नहीं हो रही है तो हम आपको दूसरी वेबसाइट
के बारे में बताते है, जहा से भी आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.
1.http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/
2. http://rajasthan.indiaresults.com/bser/
या फिर जिन
छात्रों के पास इन्टरनेट कनेक्शन नहीं है वो अपना रिजल्ट मोबाइल में मेसेज के जरिए
भी चेक कर सकते है. उसके लिए निचे दिए गए फॉर्मेट में मेसेज सेंड करना है.
RBSE 10th Result 2018 ON SMS
SMS
RESULT<space>RAJ10<space>ROLL NUMBER
Send it to 56263
RBSE: Rajasthan Board 10th (X) Exam :
Exam Name: Rajasthan
Board of Secondary Education, (BSER) Class X Exam: 2018
Exam Date: 15 मार्च से 26 मार्च 2018
Result Date: 11 June
2018 (3.15PM)
Website to check Result:
rajresults.nic.in
0 Comments: