RTGS क्या है ? आर.टी.जी.एस. का Full Form


RTGS Ka Full Form, RTGS क्या है ? RTGS का क्या मतलब होता है? बैंक में आपने कई बार RTGS शब्द के बारे में सुना होगा. तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है.

RTGS Full Form

RTGS Full Form

RTGS का फुल फॉर्म : Real time Gross Settlement होता है.
RTGS एक मनी ट्रान्सफर सिस्टम है, जिसका प्रयोग एक बैंक अकाउंट से दुसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने के लिए होता है. याने RTGS फण्ड ट्रान्सफर के लिए इस्तमाल किया जाता है.


याने रियल टाइम में ग्रॉस बेसिस पर एक बैंक से दुसरे बैंक में मनी ट्रान्सफर करने के लिए RTGS use किया जाता है.
RTGS का इस्तमाल बड़ी अमाउंट ट्रान्सफर करने के लिए use किया जाता है.

अगर हमे RTGS से पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है तो उसके लिए हमे रिसीवर का बैंक अकाउंट नंबर , नाम और IFSC code की जरुरत पड़ती है.

RTGS के चार्जेज :

RTGS से पैसे ट्रान्सफर करने पर हमे चार्ज लगता है, चार्ज कुछ इस तरह होता है:
RTGS से हम minimum 2 लाख रूपए सेंड कर सकते है, और maximum 10 लाख रूपए तक मनी ट्रान्सफर कर सकते है.
Transaction fee -Between Rs.2 lakh up to Rs.5 lakh - Rs.25
                           From Rs.5 lakh up to Rs.10 lakh - Rs.50


RTGS से मनी तुरंत ट्रान्सफर हो जाते है, जिसको हम बैंकिंग के समय में 8:00 a.m. - 4:00 p.m और Saturdays: 9:00 a.m - 4:30 p.m को मनी ट्रान्सफर कर सकते है. रविवार को बैंक हॉलिडे होता है, इसलिए RTGS का इस्तमाल उस दिन हम नहीं कर सकते.

Also Read:


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: