RTGS Ka Full Form,
RTGS क्या है ? RTGS का क्या मतलब होता है? बैंक में आपने कई
बार RTGS शब्द के बारे में सुना होगा. तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है.
RTGS Full Form
RTGS का फुल
फॉर्म : Real time Gross Settlement होता है.
RTGS एक मनी
ट्रान्सफर सिस्टम है, जिसका प्रयोग एक बैंक अकाउंट से दुसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर
करने के लिए होता है. याने RTGS फण्ड ट्रान्सफर
के लिए इस्तमाल किया जाता है.
याने रियल टाइम
में ग्रॉस बेसिस पर एक बैंक से दुसरे बैंक में मनी ट्रान्सफर करने के लिए RTGS use
किया जाता है.
RTGS का
इस्तमाल बड़ी अमाउंट ट्रान्सफर करने के लिए use किया जाता है.
अगर हमे RTGS
से पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है तो उसके लिए हमे रिसीवर का बैंक अकाउंट नंबर ,
नाम और IFSC code की जरुरत पड़ती है.
RTGS के चार्जेज :
RTGS से पैसे
ट्रान्सफर करने पर हमे चार्ज लगता है, चार्ज कुछ इस तरह होता है:
RTGS से हम
minimum 2 लाख रूपए सेंड कर सकते है, और maximum 10 लाख रूपए तक मनी ट्रान्सफर कर
सकते है.
Transaction fee
-Between Rs.2 lakh up to Rs.5 lakh -
Rs.25
From Rs.5 lakh up to Rs.10 lakh -
Rs.50
RTGS से मनी
तुरंत ट्रान्सफर हो जाते है, जिसको हम बैंकिंग के समय में 8:00 a.m. - 4:00 p.m और Saturdays: 9:00 a.m - 4:30 p.m को मनी
ट्रान्सफर कर सकते है. रविवार को बैंक हॉलिडे होता है, इसलिए RTGS का इस्तमाल उस
दिन हम नहीं कर सकते.
Also Read:
0 Comments: