Bank me mobile number change application
in Hindi | application bank manager change mobile number in Hindi.
अगर आपका
मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है और आप उस मोबाइल नंबर को change करना चाहते
है, तो उसके लिए आपको बैंक मेनेजर को एप्लीकेशन देना पड़ता है. वो एप्लीकेशन
किस प्रकार और किस फॉर्मेट में होता है, वो आपको निचे दिया गया है.
Bank में Mobile Number Change करने के लिए एप्लीकेशन
वैसे तो बैंक
अकाउंट से जुडा जो मोबाइल नंबर है उसको हम 2,3 तरीको से change कर सकते है. जिसमे
पहला आप्शन है, एटीएम पर जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना.
दूसरा आप्शन है
: अगर आपके पास internet banking सर्विस एक्टिवेट है, तो आप ऑनलाइन अपना मोबाइल
नंबर change कर सकते है.
तीसरा तरीका :
सिंपल अपनी बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदलने का एप्लीकेशन देकर.
पहिला और दूसरा
तरीका भी आप आजमा सकते है. लेकिन तीसरा सिंपल तरीका है जिसके बारे में हम यहाँ पर
बता रहे है.
आपको मोबाइल
नंबर change करने के लिए बैंक में जाकर एप्लीकेशन देना होगा.
Application to Bank Manager Change Mobile Number In Hindi.
सेवा में ,
शाखा प्रबंधक ,
Bank Name, Address लिखे
विषय – bank अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर को change करने हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन
है कि, मैं उमेश (अपना पूरा नाम लिखे) आपके बैंक का कस्टमर हु. पिछले एक साल से
मेरा अकाउंट आपके बैंक में है.
मुझे अपने खाते
से जुड़ा मोबाइल नंबर change (बदलना) है. क्यों की मेरा पुराना मोबाइल नंबर गुम हो
गया है. आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाते का पुराने मोबाइल नंबर को बदलने की कृपा
करे. इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे.
पुराना मोबाइल
नंबर :
नया मोबाइल
नंबर :
धन्यवाद !
आपका विश्वासु,
नाम - अपना नाम लिखे.
पता : अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :
मोबाइल नंबर :(नया मोबाइल नंबर डाले)
हस्ताक्षर : अपनी sign करे.
यह एप्लीकेशन
फॉर्मेट आप किसी भी बैंक में इस्तमाल कर सकते है. चाहे आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ़
इंडिया में हो, बैंक ऑफ़ इंडिया में हो, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक में हो या
फिर पंजाब
नेशनल बैंक में है.
आपको सिर्फ ऊपर
दिए गए एप्लीकेशन में अपनी सही जानकारी भरनी है और अपने बैंक की जो ब्राँच हिया,
जहा आपका खाता है वहा पर जाकर सबमिट करना है.
आपका मोबाइल
नंबर 24 hours में अपडेट हो जायेगा.
0 Comments: