PDF का फुल फॉर्म
क्या होता है? पीडीएफ़ का मतलब क्या होता है? पीडीएफ़ मीनिंग इन हिंदी. आज इन्टरनेट,
कंप्यूटर, स्मार्ट फ़ोन का जमाना चल रहा है.

आपने कई बार
pdf फाइल का नाम सुना होगा, उसको अपने कंप्यूटर और मोबाइल में खोला होगा. लेकिन
क्या आप pdf फाइल के बारे में जानते है? की आखिर pdf फाइल क्या होती है? pdf फाइल
कैसे बनायीं जाती है? और pdf फाइल क्यों बनाई जाती है? तो चलिए इसके बारे में पूरी
विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लेते है.
PDF: Portal Document
Format
pdf का मतलब
होता है पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट, यह एक डॉक्यूमेंट का फॉर्मेट है. आपको पता
ही होगा की फाइल और डॉक्यूमेंट को हम अलग अलग फॉर्मेट में सेव कर सकते है.
जैसे .doc, .xls,
.jpeg उसी प्रकार हम डॉक्यूमेंट को .pdf फॉर्मेट में सेव कर सकते है. पीडीएफ याने पोर्टेबल
डॉक्यूमेंट फॉर्मेट है, याने जिसको हम एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जा सकते
है.
तो अब आपके मन में सवाल आएगा की pdf फाइल बनाने की जरुरत क्या है?
जब की हम किसी
फाइल को .doc फॉर्मेट में याने ms-word फॉर्मेट में सेव कर सकते है तो pdf फाइल की
क्या जरुरत?
1.पीडीएफ फाइल इसलिए
बनाई जाती है ताकि उसको कोई edit ना कर पाए.
2. pdf फाइल
इसलिए बनाई जाती है, क्यों की कई बार जब हम अपनी लोकल भाषा में जैसे (हिंदी, मराठी,
गुजराती) में लिखते है तो अलग अलग फॉण्ट का इस्तमाल करते है. लेकिन अगर उस फॉण्ट
की फाइल को pdf में ना सेव करे तो किसी दुसरे कंप्यूटर में अगर वो फॉण्ट नहीं है
तो वो डॉक्यूमेंट हमे ठीक से दिखाई नहीं देगा.
इसलिए लोकल
भाषा में लिखे हुए फॉण्ट की फाइल को pdf में save करने पर वो आसानी से किसी भी
कंप्यूटर में देख सकते है.
3. किसी भी प्लेटफार्म
पर pdf फाइल वर्क करती है, जैसे मान लीजिये आपने pdf फाइल windows operating system में क्रिएट की और उसको MAC OS में खोला तो आपको वो फाइल वैसे ही मिलेगी.
PDF के बारे
में जरुरी जानकारी :
अगर हमे pdf
फाइल को पढ़ना है तो हमारे पास adobe acrobat reader की जरुरत होती है.
pdf फाइल का निर्माण
International Organization for Standardization (ISO) ने 15 June 1993 में किया.
3.अगर
आपके पास adobe acrobat reader नहीं है तो आप pdf फाइल को किसी भी ब्राउज़र में खोल
सकते है. जैसे (गूगल क्रोम, mozilla firefox, ओपेरा मिनी)
PDF फाइल कैसे बनाई जाती है?
दोस्तों अगर आप
भी pdf फाइल बनाने के बारे में सोच रहे हिया तो चलिए हम आपको pdf फाइल कैसे बनाई
जाती है, इसके बारे में जानकारी दे देते है.
पीडीएफ फाइल
बनाने के लिए आज मार्किट में अलग से software भी मिल जाते है.
1.DoPDF
2.SmallPDF
अगर आप ऑफलाइन
वर्क करते है तो आप ऑफलाइन भी pdf फाइल बना सकते है. जैसे आप adobe Photoshop में
pdf फाइल बना सकते है.
आपके पास
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का लेटेस्ट वर्शन है तो उसके भी आप आसानी से pdf फाइल बना सकते
है.
MS
word में pdf फाइल कैसे बनाए? यहाँ से पूरा टुटोरिअल पढ़ सकते है.
0 Comments: