sbi चेक बुक ऑनलाइन और SMS से कैसे मंगवाए


क्या आपको SBI के चेकबुक की जरुरत है, अगर है, तो चलिए आज हम आपको ए बताने वाले है की SBI का चेकबुक ऑनलाइन कैसे प्राप्त करे? SBI खाते का चेकबुक sms से कैसे प्राप्त करे?

sbi चेक बुक ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे


आज हर किसी का बैंक में अपना खाता है, जिसमे से कई लोगो को SBI (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) का भी खाता होगा.

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का अगर आपको चेकबुक चाहिए तो आप घर बैठे प्राप्त कर सकते है. क्यों की SBI की सभी सर्विसेज हम घर बैठकर प्राप्त कर सकते है. जिसके लिए हमारे पास सिर्फ internet banking की सेवा होना अनिवार्य है.

जिन लोगो के पास internet banking नहीं है वो अपने रजिस्टर मोबाइल से भी चेक बुक मँगवा सकते है.
तो चलीए पहले internet banking की हेल्प से चेक बुक कैसे मंगवाया जाता है, वो देखते है.

Internet Banking Se ChequeBook Kaise Magwaye- sbi cheque book request

सबसे पहले आपको internet banking के अकाउंट में लॉग इन होना पड़ेगा. जिसके लिए आपको SBI की साईट पर जाना होगा.


स्टेप 1:
अपनी internet banking अकाउंट में लॉग इन करने के बाद request & inquiry tab पर क्लिक करना होगा.
request & inquiry tab

स्टेप 2:
उसके बाद Cheque book Request पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 3:
क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका अकाउंट दिखाई देगा, जिस अकाउंट के लिए आपको चेक बुक चाहिए वो अकाउंट सेलेक्ट करे. उसके बाद एक चेक की maximum cheque limit डाले, चेक बुक में कितने पेज चाहिए वो सेलेक्ट करे, और चेक बुक bearer cheque, order cheque वाला चाहिए वो सेलेक्ट करे और सबमिट पर क्लिक कर दे.
Cheque pages, address

स्टेप 4:
क्लिक करने के बाद नेक्स्ट पेज में आपको एड्रेस सेलेक्ट करना है, की आपको कोणसे एड्रेस पर चेक बुक चाहिए.
और उसके बाद सबमिट पर क्लिक करे.
enter address for sbi chequebook

सबमिट करने के बाद एक हफ्ते के अंदर आपके दिए गए एड्रेस पर चेक बुक आपको मिल जायेगा.
जिन लोगो के पास internet banking की सुविधा नहीं है वो अपने रजिस्टर मोबाइल से sms के जरिए भी चेकबुक मँगवा सकते है.

sbi cheque book request through sms

सबसे पहले आपको अपना नंबर इसके लिए रजिस्टर करना होगा. उसके लिए आपको निचे दी गयी स्टेप फॉलो करनी है.

स्टेप 1:
अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से आपको निचे दिए हुए फॉर्मेट में मेसेज सेंड करना है.
टाइप करे “REG <space> Account number and send to 09223488888
उदाहरण: REG 12345678901
Send to : 09223488888

स्टेप 2:
उसके बाद आपको कन्फर्मेशन का एक return मेसेज प्राप्त होगा. अब हमे चेक बुक के लिए निचे दिया गया sms भेजना होगा.

स्टेप 3:
Type “CHQREQ” and send to 09223588888

स्टेप 4:
आपको एक return मेसेज आएगा जिसमे रिफरेन्स नंबर और एक
CHQACC Y 123456
और इस प्रकार का मेसेज होगा.

स्टेप 5:
अब हमे उस मेसेज में से CHQACC Y 123456 इसको कॉपी कर के 09223588888 इस नंबर पर भेज देना होगा.

अब आपकी रिक्वेस्ट चेक बुक के लिए सबमिट हो जाएगी, आपके अकाउंट खोलते समय जो एड्रेस दिया है, उसी एड्रेस पर आपका चेक बुक एक हफ्ते में आजायेगा.
तो इस प्रकार हम घर बैठे SBI का चेक बुक मँगवा सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: