एयर होस्टेस कैसे बने -How to become an air hostess Hindi


Air Hostess Kaise Bane, एयर होस्टेस बनने के लिए क्या करना होता है? कोनसा कोर्स करना पड़ता है?

Air Hostess Kaise Bane

Air Hostess जिसको हिंदी, मराठी में हवाई सुंदरी भी कहा जाता है | आज इंडिया में या दुसरे देशो में Air Hostess एक high profession जॉब है |

जब भी कोई एयरोप्लेन से सफ़र करता है और उसमे जो Air Hostess होती है, उनको देखकर मन में सवाल आता होगा की Air Hostess बनने के लिए क्या करना पड़ेगा? इनको सैलरी कितनी मिलती होगी?

Air Hostess बनने के काफी सारे फायदे है | एक तो आप दुनिया के कई कोनो में सफ़र कर सकते है | Air Hostess एक high profession जॉब है जिसमे आपको अच्छी सैलरी मिलती है | अलग अलग लोगो से बाते करने का मौका मिलता है |

Air Hostess होने एक और फायदा है की आप बड़े बिज़नस मैन, या फिर क्रिकेटर, स्पोर्ट प्लेयर से मिलने के भी चांस होते है |
अगर कोई लड़की Air Hostess बनना चाहती है तो उससे पहले उसको जानना जरुरी है की एक Air Hostess के क्या क्या काम होते है?

एयर होस्टेस कोण होती है ?
एयरोप्लेन में सफ़र करते वक़्त पैसेंजर की हेल्प,सिक्यूरिटी और गाइड  के लिए लड़किया होती है उनको एयरहोस्टेस कहा जाता है |
एयर होस्टेस का काम होता है , पैसेंजर का सफ़र अच्छे से हो, ए खयाल रखना, पैसेंजर को गाइड करना |

Air Hostess बनने के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:

Air Hostess बनने के लिए मिनिमम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 10 + 2 का है | HSC के बाद यह कोर्स लडकियों के लिए काफी बढ़िया है |

एयर होस्टेस बनने के लिए Age-उम्र कितनी होनी चाहिए ?
एयरहोस्टेस की age लिमिट institute से institute बदल सकती है, लेकिन इसके लिए कम से कम 17 -26 साल की उम्र होनी चाहिए|

Marital Status-वैवाहिक स्थिति :
इस कोर्स के लिए marital स्टेटस काफी महत्वपूर्ण होता है क्यों की ज्यादातर institute unmarried कैंडिडेट को ही एडमिशन देते है |
लेकिन कुछ एसे भी institute है , जो मैरिड women के लिए भी एडमिशन दे देते है |

फिजिकल स्टैण्डर्ड :
Air Hostess बनने के लिए शरीर याने फिजिकल फिटनेस भी होना बेहत जरुरी है | जिसमे कैंडिडेट की हाइट 5.2” or 157 cm होना जरुरी है | साथ ही weight भी हाइट के हिसाब से होने बेहत जरुरी है |
आखो की रोशनी भी अच्छी होनी चाहिए |

भाषा–Languages:
एयरहोस्टेस बनने के लिए कम से कम 2 language आणि अनिवार्य है, जिसमे एक है हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी और दूसरी इंग्लिश | इसके अलावा अगर कैंडिडेट के पास दुसरे देश की भाषाओ का ज्ञान है तो वो बेहत अच्छा है |

व्यवहार कौशल :
एक एयरहोस्टेस के पास सबसे पहले ए गुण होना बेहत जरुरी है, की उसका दूसरो के प्रति व्यवहार कैसा है | क्यों की प्लेन में कई तरह के लोग सफ़र करते है, एसे में एक एयरहोस्टेस को इनके साथ अच्छा व्यवहार करना पड़ता है |उसका स्वभाव शांत होना चाहिए |

साथ में ए भी देखा जाता है की अगर कभी किसी प्रकार की एमरजेंसी आती है, तो एसे में एक Air Hostess के रूप में वो क्या करती है | उनका प्रेसेंस ऑफ़ माइंड क्या है ?
टीम वर्क में वो कैसे कार्य करते है? या फिर अकेले कैसे कार्य करते है , ए भी देखा जाता है |

Air Hostess को कितनी सैलरी मिलती है ? Air Hostess की salary कितनी होती है ?

कोर्स करने के बारे में मन बना लिया है तो इसकी सैलरी के बारे में भी जानना जरुरी है | सैलरी उनकी एयरलाइन कंपनी के अनुसार होती है |
लेकिन आम तौर पर इंटरनेशनल Air Hostess को 20,000 से लेकर 70,000 हजार तक सैलरी मिलती है | तो वही डोमेस्टिक Air Hostess के लिए 20,000 से 35,000 हजार तक सैलरी मिलती है |
इसके अलावा एक्सपीरियंस एयरहोस्टेस को महीने के 1 लाख से 2 लाख तक सैलरी मिलती है | इसके अलावा एयरलाइन कंपनी कई तरह के allowance भी देती है |

Indias Top AirLines Companies

यह इंडिया की टॉप एयरलाइन कम्पनीज है, जहा पर कोर्स पूरा करने के बाद जॉब प्राप्त कर सकते है |
Air India
SpiceJet
Jet Airways
IndiGo
GoAir
AirAsia
Vistara
Alliance Air
TruJet

एयरहोस्टेस की एग्जाम कैसी होती है ?

एयर होस्टेस बनने के लिए हर किसी चार चरणों से जाना पड़ता है | हर एक institue निचे दिए हुए 4 चरणों में एग्जाम लेती है |
1. Screening Test:
स्क्रीनिंग text को पास करने के बाद ही रिटेन एग्जाम दी जा सकती है |
2. Written Exam
रिटेन एग्जाम दूसरी competative एग्जाम को तरह ही होती है, जिसमे aptitude and reasoning होता है |

3.Group discussion (GD)-Personal Interview (PI)
रिटेन एग्जाम क्लियर करने के बाद GD याने ग्रुप डिस्कशन और उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू लिया जाता है |
4.Training
एग्जाम और GD+PI क्लियर करने के बाद एक्चुअल ट्रेनिंग दी जाती है |

एयरहोस्टेस कोर्सेज :

HSC के बाद कुछ कोर्स है, जो 6 महीने या फिर 1 साल के होते है :
Air Hostess Management
Aviation Customer Service
Cabin Crew
Air Hostess Training
Airlines Hospitality

साथ ही कुछ Diploma Courses भी होते है जैसे :

Diploma in Air Hostess Training
Diploma in Aviation and Hospitality Management
Diploma in Hospitality and Travel Management
यह कोर्स और डिप्लोमा institue ने डिजाईन किया होता है |

Air Hostess कोर्स करने के लिए Top institute

1. Frank Finn Institute of Air Hostess, New Delhi and Mumbai
2. Air Hostess Academy, Bangalore, Chandigarh, Delhi, Mumbai
3. Rajiv Gandhi Memorial College of Aeronautics, Jaipur
4. Universal Aviation Academy, Chennai

5. Wings Air Hostess & Hospitality Training ,Vadodara – Gujarat
इसके अलावा भी कई सारी Institute मौजूद है |

एयरहोस्टेस course फीस?

एयरहोस्टेस कोर्स करने के लिए कितन खर्च होता है | इसके लिए कितनी फीस लगती है ?
कोर्स की फ़ीस institute to institute अलग अलग होती है, लेकिन आम तौर पर इसकी फीस 50 -60 हजार तक होती है |

क्या mens-पुरुष भी एयरहोस्टेस का कोर्स कर सकते है ?
जी हा, कुछ institute और एयरलाइन्स कम्पनीज mens को भी allowed करती है |
दोस्तों इसके एयरहोस्टेस कोर्स से जुडा अगर आपका कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट में पूछ सकते है |

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: