जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं-Caste Certificate Details in Hindi


जाति प्रमाण पत्र Online आवेदन कैसे करे, जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया m.p, जाति प्रमाणपत्र क्रमांक mp, जाती प्रमाणपत्र बनाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले है.
जाति प्रमाण पत्र Online आवेदन कैसे करे

दोस्तों जाती प्रमाण पत्र हमारे लिए कितना जरूरी होता है, यह हम सभी जानते है.कास्ट सर्टिफिकेट होने से शिक्षा में छात्रों को उनके रिजर्वेशन के अनुसार एडमिशन मिल जाता है. फीस में छुट मिल जाती है. और कई सारे फायदे इस Caste Certificate के है. तो आज हम ए जानेगे की Caste Certificate बनाने के लिए हमे कोणसे जरूरी डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है.

जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरूरी document:

जाती प्रमाण पत्र बनाने के लिए हर एक राज्य ने अपनी अपनी वेबसाइट दी है. और इसके लिए लगने वाले जरुरी डॉक्यूमेंट की भी जानकारी दी है. तो चलिए इसके बारे में देखते है.

उत्तर प्रदेश में कास्ट सर्टिफिकेट के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

1.स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
2.पार्षद/वार्डेन/ग्राम प्रधान का जाति के बाबत प्रमाण पत्र
3.राशन कार्ड की छाया प्रति

महाराष्ट्र में कास्ट सर्टिफिकेट के लिए जरुरी दस्तावेज़ :

Proof of Identity (इनमे से एक )
PAN Card
Passport
RSBY Card
Proof of Address (इनमे से एक )
1) Passport
2) Water Bill
3) Ration
4) Aadhaar Card
5) Voter ID Card
6) Telephone Bill
7) Driving License
8) Electricity Bill


Mandatory Documents (सभी जरुरी डॉक्यूमेंट )
1) Other relevant documentary evidence 2) Evidence in support of caste certificate
3) Evidence of the applicant original village/ town
4) Affidavit Caste Certificate (Form-2) and (Form-3)
5) Copy of revenue records or village panchayat record
6) Affidavit Caste Certificate for ST Caste (Form-A-1)
7) Extract of birth register of the applicant/father/or relatives
8) Primary School Leaving Certificate of the applicant or his father
9) Validity Certificate if any of father or relative which is issued by scrutiny committee
10) Extract of primary school admission register of the applicant, his father or grandfather
11) An extract of Government Service Record (book) mentioning caste/community category of applicants father or relative
12) Documentary evidence in regard to the caste and ordinary place of residence prior to the date of notification of the caste

बिहार जाती प्रमाणपत्र :

इसके लिए बहुत ही अच्छी सर्विस बिहार स्टेट ने दी है, जिसमे कोई भी वक्ती जो अपना जाती प्रमाणपत्र निकालना चाहता है वो ऑनलाइन निकाल सकता है. उसके लिए वो RTPS पे जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

मध्य प्रदेश कास्ट सर्टिफिकेट डॉक्यूमेंट :
1.जाति की पुष्टि के लिए - पारिवारिक सदस्य (दादा / दादी / पिता / माता / चाचा / भाई) के नाम पर दर्ज अचल संपत्ति का रिकॉर्ड (भूमि / साजिश / घर रजिस्ट्री या किसी अन्य राजस्व रिकॉर्ड आदि की फोटोकॉपी) ।), जिसमें जाति का उल्लेख किया गया है। या 1996 के बाद परिवार के सदस्य (पिता / चाचा / भाई / बहन / दादा / रक्त समूह के अलावा पिता), उप-मंडल अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र


2. वर्ष 1950 या परिवार के सांसद के मामले में निवास से संबंधित सबूत की पुष्टि करने के लिए - शिक्षा / सरकारी सेवा / मतदाता पहचान पत्र / परिवार के सदस्य (दादा / दादी) के नाम पर पंजीकृत अचल संपत्ति का रिकॉर्ड -ग्राउंडफादर / ग्रैंड-पिता / मां / चाचा / भाई) (भूमि / साजिश / घर रजिस्ट्री या कोई अन्य राजस्व रिकॉर्ड इत्यादि)

3. एप्लिकेंट की एकेडमिक क्वालिफिकेशन की फोटोकॉपी स्वयं

4. जाति और निवास की तारीख के बारे में संलग्न घोषणापत्र

तो दोस्तों अगर आप भी अपना कास्ट सर्टिफिकेट बनाना चाहते है तो अपने राज्य की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बनवा सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: