Jio Phone में व्हाट्सअप्प कैसे चलाए इनस्टॉल करे


दोस्तों क्या आप अपने जिओ फ़ोन में whatsapp install करने के बारे में सर्च कर रहे है? या फिर अपने jiophone में whatsapp कैसे चलाया जाता है इसके बारे में जानना चाहते है?
Jio Phone में व्हाट्सअप्प कैसे चलाए
JioPhone Me Whatsapp Kaise Chalaye

आज जिओ ने अपना खुद का जिओफ़ोन मार्किट में लांच कर दिया है. लेकिन क्या आपको इसके सभी फीचर के बारे में पता है?  तो चलिए आज हम आपको बताएंगे की क्या सच में जिओफ़ोन में whatsapp चलाया जा सकता है?

Jio Phone Me Whatapp Kaise Chalaye?

सबसे पहले आपके मन में ए जो सवाल है इसका सही जवाब आपको दे देते है. जिओ फ़ोन में kaios_2_0 Operating system है. इसका मतलब है की इसमें android operating system नहीं है. जिसके चलते हम इसमें थर्ड पार्टी apps इनस्टॉल नहीं कर सकते.
इसलिए जब हम जिओफ़ोन खरीदते है, उसमे  जो इनबिल्ट apps इनस्टॉल है, उसका ही इस्तमाल हम कर सकते है.

जिओफ़ोन में कोण कोण से apps इनस्टॉल आते है ?
Facebook
Jiovideo call
Jio express news
Jiogames
Jiochat
JIOTV
JioMusic
Jiocinema
My Jio
सिर्फ इतने ही अप्प पहले से इनस्टॉल हुए मिलते है ?

JIO Phone features:
Low upfront cost
4G and VoLTE support
Jio Apps with free subscription
Excellent battery life
OS
KAI OS
Rear Camera
2-megapixel
Battery Capacity
2000mAh 

Read this : 

Jiophone में whatsapp इनस्टॉल नहीं कर सकते?

जी नहीं फिलहाल तो जो जिओफ़ोन है जिसको आप निचे इमेज में देख सकते है. उसमे हम whatsapp इनस्टॉल नहीं कर सकते.


लेकिन जो जिओ ने हाल ही में जिओफ़ोन 2 लांच कर दिया है, उसमे whatsapp होने के चांस है.

तो फिर पुराने वाले जिओफ़ोन में whatsapp कैसे चलाए?
अगर जिओ अपने आने वाले अपडेट में kaios ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्टेड whatsapp लाता है तो पुराने वाले जिओफ़ोन को अपडेट कर के उसमे whatsapp चलाया जा सकता है.
इसके सिवा हमारे पास दूसरा कोई तरीका नहीं है जिसके चलते हम जिओफ़ोन में whatsapp चला सके.

लेकिन कुछ लोग तो जिओफ़ोन में whatsapp चलाते है?
कुछ लोग आपको web.whatsapp.com के जरिए आप whatsapp चला सकते है एसा कहेंगे लेकिन यह temporary तरीका है जिसके चलते हम किसी दुसरे मोबाइल का whatsapp अपने मोबाइल के ब्राउज़र में चला सकते है.

तो दोस्तों आपके जो सवाल थे उनको हमने solve करने की कोशिश की है, फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट में हमे बता सकते है.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: