15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में-Independence Day Speech In Hindi


15 अगस्त याने भारत का स्वतंत्रता दिन जिसका सभी भारतीय दिल से इंतजार करते है | आज हम आपके साथ 15 august speech in Hindi, speech on independence day in Hindi ,भारत के स्वतंत्रता दिवस पर भाषण शेयर कर रहे है |

Independence Day Speech In Hindi
Independence Day Speech In Hindi

15 अगस्त 1947 को हमारा भारत देश ब्रिटिश की गुलामी से आज़ाद हुआ था| इसलिए उसी दिन से हर साल 15 अगस्त को पुरे भारत में इस दिन को स्वतंत्रता दिन के रूप में मानते है |


इस दिन के अवसर पर छात्रों के स्कूल एव कॉलेज में भाषण कॉम्पीटिशन होता है, इस कॉम्पीटिशन को जितने के लिए छात्र सबसे अलग और अच्छा भाषण चाहते है |

तो एसे में छात्र 15 august speech in Hindi, speech on independence day in Hindi यह सर्च करते है | इसलिए हम उन छात्रों के लिए यहाँ पर आपको भारत के स्वतंत्रता दिवस पर भाषण यहाँ दे रहे है |

Independence Day Speech In Hindi-15 अगस्त पर भाषण

सभी अध्यापकगण,मुख्यअतिथी और मेरे प्यारे दोस्तों को मेरा प्रणाम ! सबसे पहले मेरी तरफ से आप सभी को स्वतंत्रता दिन की शुभकामनाएं |

जैसे कि हम सभी जानते हैं, हमारे लिए स्वतंत्रता दिवस कितना महत्वपूर्ण है। हम कभी नहीं भूल सकते कि इसी दिन को हमारा देश ब्रिटिश सरकार की गुलामी  से मुक्त हो गया और एक स्वतंत्र राष्ट्र बन गया। आज हम यहाँ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए यहां इकठा हुए हैं।


यह दिन सभी भारतीयों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस दिन भारत के इतिहास में सुवर्णाक्षर द्वारा लिखा गया है। पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सभी भारतीयों को संदेश देने के लिए 14 अगस्त, 1947 को भाषण दिया। उन्होंने कहा कि आज दुनिया सो रही है, यह मध्यरात्रि से भारत की आजादी की शुरुआत होगी। स्वतंत्रता के सभी भारतीयों को शुभकामनाएं !

देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए कई महान वक्तियो ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है |

मै अब आपसे विदा लेता हु, और आपको धन्यवाद देता हु की आपने मेरा भाषण को ध्यान से सुना | और हमें यहाँ पर बोलने का मौका दिया इसके लिए भी धन्यवाद !
जय हिन्द ! वन्दे मातरम !

15 august speech in Hindi-speech on Independence Day in Hindi (200 Words)

speech on independence day in Hindi
speech on independence day in Hindi

सभी अध्यापकगण,मुख्यअतिथी और मेरे प्यारे दोस्तों को मेरा प्रणाम ! सबसे पहले मेरी तरफ से आप सभी को स्वतंत्रता दिन की शुभकामनाएं |

आज हम यहाँ पर किसलिए इकठा हुए है, आप सभी जानते है | आज के इस स्वतंत्रता दिन के अवसर पर मै आपसे दो शब्द बताना चाहता हु, मुझे आशा है की आप मेरे ये दो शब्द शांति से सुनने की कृपा करेंगे |

आजादी के बाद आज भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। इस देश में विविधता में एकता है। सभी जातियों, धर्मों, पंथ, भाषा और निवासी की विविधता के बावजूद, सभी भारतीय अपने उत्साह को व्यक्त करते हैं कि हम एक हैं।
मै उन स्वतंत्रतावीरो को दिल से सलाम करता हु, जीनोने अपने देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी | इसमें कई स्वतंत्रतावीरो का नाम आता है जैसे सुखदेव, भगतसिंग, बटुकेश्वर दत्त, मंगल पांडे आदि |

हम सभी स्वतंत्रता सेनानियों और सभी नागरिकों के जुनून के भावुक प्रयासों के कारण इस महान सपने को देखने में सक्षम है। आज, हम स्वतंत्र रूप से सांस ले सकते हैं। हम अपने पूर्वजों के बलिदान कभी नहीं भूल सकते हैं। इसलिए उनको नमन करते हुए धन्यवाद देते हैं।

भारत हम सभी की मातृभूमि है। हम इस विशाल स्वतंत्र भारत के नागरिक हैं। हमारे देश के सामने कई गंभीर समस्याएं हैं, इसलिए उन समस्याओं को एकजुट होकर  सामना करने में सक्षम होना है |
इतना बोलकर मै अपना भाषण यही समाप्त करता हु, मुझे बोलने का अवसर दिया इसलिए सभी को धन्यवाद देता हु |

जय हिन्द! जय भारत !

दोस्तों अगर आपको यह 15 अगस्त पर भाषण पसंद आया है, तो इसको आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है |
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: