आयुष्मान भारत योजना क्या है-Ayushman bharat yojana in hindi


आयुष्मान भारत योजना 2018, ayushman bharat yojana को online apply करने के लिए वेबसाइट क्या होगी? ayushman bharat yojana registration कब से शुरू होंगे, इन जैसे कई सवाल आपके मन में भी होंगे, तो चलिए आज आपको आयुष्मान भारत योजना की पूरी डिटेल्स यहाँ पर देने वाले है |

आयुष्मान भारत योजना क्या है

आयुष्मान भारत योजना क्या है? What is ayushman bharat yojana in hindi

आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक योजना है | इस योजना को 23 सितम्बर 2018 को पुरे भारत में लागु कर दिया गया है | इस योजना का मुख्या उद्देश BPL धारक लोगो को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है|
इस योजना के तहत जो परिवार इसके लिए सही है उनको 5 लाख तक का कैशलेश स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध किया जायेगा |

Ayushman Bharat Yojana Details :

Yojana Name: Ayushman bharat yojana (Modi Care)
Type: health insurance
Starting Date: 23 September 2018
Budget: 2000 Corer
Helpline Number – 14555
2018 के बजट में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस योजना की घोषणा की थी | और हमारे पंतप्रधान नरेन्द्र मोदी जी ने सबसे पहले इसकी शुरवात रांची शहर से की थी |

Ayushman bharat योजना के Main points:

बिमा राशी : इस योजना के तहत जो लाभार्थी है, उसके लिए 5 लाख रूपए तक की बिमा राशी उपलब्ध करायी जाएगी |

किस किस को मिलेगा लाभ : इस योजना के लागू होने के पश्चात गरीब व्यक्ति भी बीमारी या अन्य किसी स्थिति में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कर पायेंगे, ऐसी स्थिति में पैसो की कमी उनके स्वास्थ्य के आड़े नहीं आयेगी | इसमें खास तौर पर BPL धारक वक्तियो को इसका लाभी मिलेगा |

कितने लोगो को मिलेगा लाभ :
एक बार बिमा पालिसी निकालने के बाद उस परिवार को इसका लाभ मिलेगा | इस योजना के द्वारा भारत के करीब 10 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे|


कहा पर मिलेगा लाभ :
सरकारी अस्पताल एव सूचीबद्ध अस्पताल में इस योजना लाभ उठा सकते है |

आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्रता:

अब देखते है,इस योजना के लिए हमारे पास क्या क्या पात्रता होनी आवश्यक है |

SECC-2011 डेटा:
इस योजना का लाभ उन लोगो को ही मिलेगा जिनका नाम SECC-2011 डेटा की लिस्ट में है |

आधार कार्ड :
दूसरी बात अगर कोई वक्ती इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसके पास अपना आधार कार्ड होना अनिवार्य है | इसके साथी ही उस वक्ती का आधार कार्ड उसे परिवार से भी लिंक होना चाहिए |

परिवार के सदस्यों की संख्या :
फिलहाल तो इस योजना के तहत परिवार के 5 सदस्य इस योजना का लाभ उठा सकते है |


गरीब परिवारों के लिए आरक्षण :
कोई भी व्यक्ति जिसके पास विकट स्वास्थ्य की परिस्थितियों मे ना तो कोई बीमा पॉलिसी हो ना ही उस व्यक्ति के पास इतना पैसा हो की वह अपना इलाज करवा सके, उस स्थिति में इस योजना के द्वारा वह व्यक्ति सरकार से मदत प्राप्त कर अपना इलाज करवा सकता है | याने कोई भी जरुरत मंद गरीब वक्ती इस योजना का लाभ उठा सकता है |

Ayushman Bharat Yojana Official Website:

https://www.abnhpm.gov.in/

Ayushman Mitra:
Ayushman Bharat Scheme के लिए चयनित किए गए आयुष्मान मित्रों (Ayushman Mitra) को 15 हजार रुपये सैलरी दी जाएगी |

उम्मीदवारों की नियुक्ति सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, कॉल सेंटर, रिसर्च सेंटर और बीमा कंपनियों की जाएगी |

Ayushman Bharat Scheme में नाम शामिल है या नहीं इस तरह करे पता :

आयुष्मान भारत योजना : आयुष्मान लिस्ट में इस तरह चेक करें अपना नाम

योजना में आप शामिल हैं या नहीं, यह पता करना बहुत आसान है |सबसे पहले Ayushman Bharat की वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in खोलें.


वहां पर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. उसके बाद एक ओटीपी आएगा |
उस वेबसाइट पर otp डालकर वेरीफाई करने के बाद एक पेज खुल जाएगा. जहां आप देख सकते हैं कि योजना में शामिल हैं या नहीं |

Ayushman Bharat Yojana –Online Registration, Online form:

इस योजना के तहत अगर आपका नाम इस योजना में है, तो आपको कही पर रजिस्ट्रेशन या फिर फॉर्म भरने की जरुरत नहीं है | डिपार्टमेंट की तरफ से आपके एड्रेस पर इसका लैटर आपको भेज दिया जाएगा | इसलिए Ayushman Bharat Yojana Online Registration, Online form की कोई जरुरत नहीं है |

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: