डिमांड ड्राफ्ट क्या होता है ? Bank DD Ka Full Form


Demand draft in hindi :what is dd in hindi? आज हम बात करने वाले है डिमांड ड्राफ्ट के बारे में | कई लोग इन्टरनेट पर सर्च करते है की , what is demand draft in hindi, DD ka full form hindi, Bank DD full Form |


Bank DD Ka Full Form

Bank में कई बार हमे DD याने डिमांड डाफ्ट के बारे में सुनने को मिला होगा | लेकिन इसका इस्तमाल क्यों किया जाता है ? अगर आप नहीं जानते तो चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते है |

DD ka full form hindi, Bank DD full Form

बैंक में जो DD होता है उसका full form demand draft होता है | डिमांड ड्राफ्ट बैंक में लेन देंन करने के लिए इस्तमाल किया जाता है |


एक डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) एक बैंक द्वारा जारी किया जाता है, जिसका इस्तमाल मनी ट्रान्सफर के लिए किया जाता है | आपने कई बार देखा होगा, कॉलेज में फीस जमा करने के लिए कॉलेज डिमांड ड्राफ्ट से फीस लेता है |
डिमांड ड्राफ्ट एक चेक की तरह होता है, लेकिन चेक कई बार bounce होने का खतरा होता है, लेकिन डिमांड ड्राफ्ट में एसा नहीं होता है |

डिमांड ड्राफ्ट कैसे बनाएं?

बैंक में जाकर डिमांड ड्राफ्ट का फॉर्म मांग ले |उसके बाद आपको DD का उपयोग करके नकद या अपने खाते से भुगतान करने के तरीके के बारे में विवरण भरना होगा।

जिनके पक्ष में डीडी बनाया जाना चाहिए (लाभार्थी) उसका नाम , राशि, वह स्थान जहां डीडी को encash करना है , आपका बैंक खाता संख्या, आपका हस्ताक्षर आदी डाले |

यही हम 50000 से ज्यादा रकम भेजने वाले है तो आपको पैन कार्ड नंबर भी डालना जरुरी है |
अगर आपका बैंक में अकाउंट है तो उसी अकाउंट से DD की रकम कट हो जाएगी, नहीं तो रकम हमे नकद देनी पड़ती है |
DD के लिए बैंक चार्ज लेता है | DD के चार्ज बैंक to बैंक अलग अलग होते है जैसे :

SBI DD Charges for Payment through Cheque:


Up to Rs. 5,000 : Rs. 25 + GST
From Rs. 5,000 to Rs, 10,000           : Rs. 50 + GST
From Rs. 10,000 to Rs. 1 lakh : Rs. 5 per part of Rs. 1,000 which is Min. Rs. 55 & Max. Rs. 15,000

DD की वैलिडिटी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के मुताबिक, 1 अप्रैल, 2012 से, चेक, डिमांड ड्राफ्ट, पे ऑर्डर और बैंकर चेक की वैधता अवधि 6 महीने से 3 महीने तक कम की गयी है |

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: