Facebook क्या है ? What is Facebook in Hindi, facebook के
बारे में शायद ही कोई एसा होगा जो जानता नहीं है | लेकिन कई एसे भी user है जो ठीक
से facebook के बारे में नहीं जानते है |
Facebook Kya Hai |
की Facebook क्या है ? इसपर अकाउंट कैसे
बनाया जाता है ? facebook का इस्तमाल किसलिए होता है ?
What Is Facebook In Hindi-Facebook Kya Hai?
Facebook एक सोशल नेटवर्किंग साईट है | facebook को मार्क ज़ुकेरबर्ज ने बनाया है | facebook
की शुरवात February 04, 2004 में हुई
थी |
फेसबुक एक
लोकप्रिय मुफ्त सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जो registered
user को प्रोफाइल बनाने, फोटो और वीडियो
अपलोड करने, संदेश भेजने और मित्रों, परिवार और सहयोगियों के संपर्क में रहने की अनुमति देती है।
Facebook 37 से भी ज्यादा भाषाओ में उपलब्ध है | कोई भी user facebook पर फ्री में
अपना खाता बना सकता है |
facebook पर
खाता बनाने के बाद user अपनी प्रोफाइल में अपनी जानकारी, फोटो अपलोड कर सकता है |
अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकता है |
Facebook पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है ?
facebook पर हम
दो तरीको से अकाउंट बना सकते है | एक सिंपल facebook.com पर जाए और वहा जाकर अपना
अकाउंट बना ले |
दूसरा तरीका है
प्ले स्टोर से facebook का एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले और उसके बाद अपना अकाउंट बना
ले | अकाउंट बनाने के लिए हमे सिर्फ एक मोबाइल नंबर या फिर ईमेल id की जरुरत होती
है |
Facebook का इस्तमाल किसलिए किए जाता है ? facebook क्यों use करे ?
आज कल के
नौजवान facebook का सही इस्तमाल नहीं कर रहे है | वो अपना पूरा समय facebook पर
बिता रहे है | लेकिन facebook का सही इस्तमाल किसलिए किया जाता है, शायद वो जानते
नहीं है !
फेसबुक के
उपयोग: -
अपनी संपर्क
सूची बढ़ाएं
अपना व्यवसाय
बढ़ाएं
नए दोस्त बनाओ
पुराने दोस्तों
के संपर्क में रहे
विभिन्न
स्रोतों से समाचार फ़ीड प्राप्त करणे के लिए ,
हमारे पास हो
रहे सांस्कृतिक गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए
Facebook Facts जिनको जानकर हैरान हो जाएंगे आप :
Mark Zuckerberg की प्रोफाइल को हम block नहीं कर सकते | आप try कर
के देख सकते है |
आज जो facebook
पर “Like” button है उसको originally “Awesome”
name दिया गया था |
600,000 से भी ज्यादा hacking attempts Facebook accounts हर रोज किए जाते है |
350 million से भी ज्यादा people Facebook Addiction
Disorder की शिकार है |
Facebook.com/4 अगर हम इसको ओपन करते है तो Mark Zuckerberg की
प्रोफाइल ओपन हो जाती है |
Facebook से जुड़े हमारे अन्य आर्टिकल :
तो दोस्तों आज हम ने जाना की facebook क्या है ?
तो facebook एक सोशल नेटवर्किंग साईट है, जहा पर हम अपने फोटो, विडियो शेयर कर
सकते है | अपने दोस्तों के साथ चैटिंग कर सकते है |
0 Comments: