Printer कैसे Install करे


दोस्तों क्या आपने न्यू प्रिंटर buy कर लिया है | लेकिन आपको पता नहीं की प्रिंटर कैसे इनस्टॉल किया जाता है | How to install printer in windows 7 step by step.

Printer कैसे Install करे

अगर आपने नया प्रिंटर खरीद लिया है, चाहे प्रिंटर Epson का हो, Samsung का हो, या फिर HP Printer हो, सभी प्रिंटर के ड्राईवर इनस्टॉल करना जरुरी होता है | किसी भी प्रिंटर को कंप्यूटर से प्रिंट देने के लिए सबसे पहले उसके driver कंप्यूटर में इनस्टॉल करने जरूरी होते है |



इसि को Printer Install करना कहते है | आज इस आर्टिकल में आपको किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम windows 7, windows 8, windows 10 हो उसमे इनस्टॉल करना बताएँगे |

प्रिंटर इनस्टॉल करने के लिए जरुरी चीज़े :

किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रिंटर driver इनस्टॉल करने के लिए हमारे पास उस प्रिंटर के driver की CD/DVD होनी बेहत जरुरी है | न्यू प्रिंटर खरीदने पर driver की CD/DVD साथ में मिल जाती है | लेकिन अगर आपने old, या फिर सेकंड हैण्ड प्रिंटर ख़रीदा है, और आपके पास उसके driver की CD/DVD नहीं है तो आप उसको इन्टरनेट से डाउनलोड कर सकते है |


Printer driver ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करे :

1.google ओपन करे |
2.अब प्रिंटर का मॉडल नंबर और ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ प्रिंटर driver सर्च करे जैसे :
Epson L380 Printer Driver for Windows 7 32 bit
3.अब पहली वाली लिंक याने प्रिंटर की ऑफिसियल साईट पर जाकर driver इनस्टॉल कर ले |

Printer कैसे Install करे

अब मान के चलते है, आपके पास driver की CD/DVD है| तो अपने कंप्यूटर, लैपटॉप को शुरू करे |
स्टेप 1:
सबसे पहले प्रिंटर को शुरू करे, और उसकी USB केबल को अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप से कनेक्ट कर ले |



स्टेप 2:
अब आपके पास जो प्रिंटर driver की cd/dvd है, उसको CD/DVD ROM में डाले और उसको auto run कर दे | अब प्रिंटर के driver इनस्टॉल होने शुरू हो जाएंगे उसने terms & condition को स्वीकार करे, और next-next करे, जब तक इंस्टालेशन पूरा नहीं होता, अब driver इनस्टॉल होने के बाद Finish पर क्लिक कर दे |
(अगर आप ने प्रिंटर driver इन्टरनेट से डाउनलोड किया है, तो उसके लिए भी आपको same प्रोसीजर करनी है )

स्टेप 3:
driver इनस्टॉल हो जाने के बाद अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप को रीस्टार्ट कर ले |

How to Install A Printer Step by Step Guide –Second Method:

हम आपको दुसरी और एक मेथड बता रहे है, जिसके चलते आप प्रिंटर इनस्टॉल कर सकते है |
1.प्रिंटर शुरू करे, USB को कंप्यूटर से जोड़े और अपने कंप्यूटर में इन्टरनेट शुरू कर दे |
2.Start बटन पर क्लिक करे और Devices and Printers सर्च करे | या फिर डायरेक्ट कण्ट्रोल पैनल से Devices and Printers को ओपन करे |


3. उसके बाद Add Printer पर क्लिक करे |
Add Printer

4. Add a Local Printer पर क्लिक कर के Next पर क्लिक कर दे |
Add a Local Printer

5. अब (USB001: Virtual printer port for USB) को सेलेक्ट कर के next कर दे |

USB001: Virtual printer port for USB

6. बाद में Windows Update, पर क्लिक करना है और  drivers update होने तक रुकना है |
इस प्रकार हम किसी भी प्रिंटर को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर सकते है |

Tags: how to connect printer to computer in hindi,printer installation steps,computer ko printer se kaise connect kare

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: