Banned Whatsapp Number को Unbanned कैसे करे


दोस्तों आज का सबसे पोपुलर Instant Messaging App है whatsapp | जिसके चलते हर कोई whatsapp का इस्तमाल आज करता दिखाई देता है |

Banned Whatsapp Number को Unbanned कैसे करे

लेकिन क्या आप आपको "Your phone number has been banned from using WhatsApp" इस तरह का मेसेज whatsapp शुरू करते समय दिखा है |

क्यों की कई लोगो की यह शिकायत देखने को मिल रही है की उनका Whatsapp Number Banned कर दिया है |

whatsapp एक बेहतर और सिंपल एप्लीकेशन है, जिसके चलते हर कोई इसका इस्तमाल कर रहा है | इसका इस्तमाल बढ़ने से whatsapp ने अपने Terms of Service में काफी बदलाव किए है, जिसके चलते अगर कोई वक्ती whatsapp का किसी भी प्रकार से गलत इस्तमाल करता है तो Security के तौर पर उसका नंबर block कर दिया जाता है |

तो इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे हम अपने Banned Whatsapp Number को Unbanned  कर सकते है |

इससे पहले जान लेते है की क्यों हमारा नंबर Banned होता है |

1.whatsapp unofficial apps जैसे whatsapp+ का इस्तमाल करना | whatsapp का ऑफिसियल एप्लीकेशन ही इस्तमाल करे नहीं तो whatsapp आपका नंबर ban कर सकता है |

2. whatsapp का emulators जैसे bluestcks,youwave, andy इनमे इस्तमाल करना |

3.unknown people जो आपके कांटेक्ट में नहीं है, उसको कई सारे मेसेज सेंड करना |

4. Whatsapp पर spammy मेसेज, लिंक भेजना |

5. कई सारे लोगो द्वारा आपको whatsapp पर block करना |

6. whatsapp पर unlawful, obscene, threatening, harassing, hateful और ethnically offensive मेसेज सेंड करना |

7. मोबाइल को root करना और उसमे whatsapp का इस्तमाल करना |

यह कुछ मुख्य कारण है, जिसके चलते whatsapp यूजर का मोबाइल नंबर banned करता है | लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है, हम आपको बताएंगे की कैसे हम अपना नंबर unbanned कर सकते है |

Banned Whatsapp Number को Unbanned कैसे करे / How To Reactivate Banned Whatsapp

आपका whatsapp अकाउंट नंबर block होने के 72 घंटे बाद आपका नंबर आपके दोस्तों को नहीं दिखेगा |
अगर आपने whatsapp की कोई भी टर्म और कंडीशन का उल्लंघन नहीं किया है, तो आपका नंबर आसानी से Unbanned हो जायेगा उसके लिए आपको निचे दी गई स्टेप फॉलो करनी है |
स्टेप 1:
नंबर banned करने के बाद आपके स्क्रीन पर कुछ इस तरह का मेसेज दिखाई देगा : Your number +911233333333 is banned from Using Whatsapp contact support team
निचे SUPPORT, CANCEL के दो आप्शन होंगे उसमे से SUPPORT आप्शन पर क्लिक करे |

Your number is banned from Using Whatsapp contact support team

स्टेप 2:
अब निचे आपको English में एक मेसेज टाइप करना है की आपका whatsapp नंबर banned कर दिया है, उसको Unbannd कर दे और NEXT पर क्लिक कर दे |

whatsapp नंबर banned कर दिया है

My Whatsapp Number +911233333333  Has been Banned Please Unban it
निचे आप चाहो तो Screenshot भी ऐड कर सकते है |

स्टेप 3:
नेक्स्ट करने के बाद आपको कुछ whatsapp के FAQS दिखाई देंगे, उसमे हमारा FAQS में सवाल नहीं है, इसलिए निचे This does not Answer my Question पर क्लिक करे | अब Contact सपोर्ट का आप्शन शो होगा, जिसमे हमे Gmail सेलेक्ट करना है |

स्टेप 4:
वहा पर हमे कुछ भी नहीं करना है, सिर्फ मेल को सेंड कर देना है |

अगर आपने whatsapp की किसी टर्म्स का उल्लंघन नहीं किया है, तो आपको मोबाइल नंबर जल्द ही Unbanned हो जायेगा |

तो दोस्तों how to reactivate banned whatsapp, Banned Whatsapp Number ko Unbanned करने का सिर्फ यही तरीका है की हमे whatsapp सपोर्ट टीम से कांटेक्ट करना होगा |

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: