Gujarat Board GSEB HSC Result 2019 कैसे देखे


GSEB HSC Result 2019: GSEB HSC Board Ka Result kaise Dekhe, gseb hsc result 2019, www.gseb.org result, gseb hsc result 2019 date

Gujarat Board GSEB HSC Result

Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board (GSEB) हर साल HSC & SSC की बोर्ड एग्जाम को organize करता है |

GSEB बोर्ड के अनुसार HSC की एग्जाम 12 मार्च से शुरू होगी, जिसका रिजल्ट एग्जाम के दो-तीन महीने बाद बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है |

हम आपको इस आर्टिकल में Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board (GSEB) और HSC एग्जाम से जुडी सभी जानकारी देने वाले है  की कैसे आप GSEB Board 12th, HSC ka Result Check Kar Sakate hai ?

Gujarat Board GSEB:

बोर्ड की मुख्य जिम्मेदारिया है examinations कंडक्ट करना और research and development करना | GSEB बोर्ड की जिम्मेदारी में registration और administration of higher secondary and secondary schools भी आता है | अलग अलग academic एक्टिविटीज कंडक्ट करना आदि |
गुजरात बोर्ड का गठन 'गुजरात माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1 9 72' के आधार पर किया गया था | गुजरात राज्य में यह बहुत लोकप्रिय बोर्ड है | यह राज्य स्तरीय परीक्षा आयोजित करता है |

GSEB बोर्ड मुख्य तौर से 2 प्रकार की एग्जाम कंडक्ट करता है The Secondary School Certificate (SSC) exam Standard 10 वी के लिए और Higher Secondary (School) Certificate (HSC)examination Standard XI-XII के लिए |

GSEB HSC Result 2019

बोर्ड रिजल्ट की डेट जानने से पहले हम कुछ डेट के बारे में पता होना जरुरी है | Gujarat Board 12th में Commerce/Arts/Science की एग्जाम मार्च महीने में कंडक्ट करता है |

GSEB HSC Result 2019                                  Important Dates
The Commencement of the Exams                2nd week of Mar 2019
The Last Date of the Exam                           4th week of Mar 2019
The Announcement of Science Result           2nd week of May 2019
The Declaration of General Result                4th week of May 2019
Website to check Result                                www.gseb.org

Previous Year Statistics- गुजरात बोर्ड का पिछले साल का रिकॉर्ड :
2018 की HSC बोर्ड एग्जाम में लगभग 3 लाख से भी ज्यादा छात्र बैठे थे | जिसमे overall pass percentage कुछ 55.55% था | दूसरी तरफ, वर्ष 2017 में गुजरात बोर्ड 12 वीं परीक्षा के लिए करीब 6.5 लाख छात्र उपस्थित हुए थे |




Science Stream
General Stream
Number of students appeared
1,38,727
5,05,651
Overall pass percentage
81.89%
56.82%
Girls pass percentage
81.60%
70.88%
Boys pass percentage
82.06%
47.28%



Where to Check GSEB HSC Result 2018 – कहा चेक करते 12 वी का रिजल्ट :
एग्जाम पूरी हो जाने के बाद मई महीने में सभी स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस के रिजल्ट डिक्लेअर हो जाते है | रिजल्ट डिक्लेअर हो जाने के बाद छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट याने www.gseb.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है |

लेकिन कभी कभी वेबसाइट पर हैवी ट्रैफिक होने की वजह से साईट ठीक से लोड नहीं होती है, इसलिए छात्र इस साईट के अलावा दूसरी साईट पर जाकर भी रिजल्ट चेक कर सकते है |
दूसरी साईट है , http://gujarat.indiaresults.com/ जहा पर जाकर भी छात्र अपना 12 वी बोर्ड का रिजल्ट चेक कर सकते है |

गुजरात 12 वी बोर्ड का कैसे रिजल्ट चेक करे – GSEB HSC Result Kaise Dekhe :

तो चलिए अब आपको बता देते है की कैसे आप स्टेप by स्टेप अपना खुद का रिजल्ट चेक कर सकते है |

स्टेप 1:
सबसे पहले आपको बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट याने www.gseb.org को अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर में खोलना है |

स्टेप 2:
वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा , उसमे “Gujarat 12th Result 2019” की लिंक होगी, उसपर क्लिक करना होगा |

Gujarat 12th Result


स्टेप 3:
लिंक पर क्लिक करने के बाद और एक वेबपेज ओपन होगा, जिसमे आपको अपना 6 digit का Seat Number डालकर go पर क्लिक करना है |

GSEB HSC General Result


स्टेप 4:
go पर क्लिक करने पर छात्र के सामने उसका रिजल्ट दिखाई देगा, रिजल्ट को डाउनलोड करे और प्रिंट आउट निकाल ले |

रिजल्ट याने मार्कशीट पर छात्र की जानकारी होगी जैसे
Candidate’s Name, Roll Number of the Students, Enrollment Number
Parent’s Name, Date of Birth, Subjects (Code and Name)
Marks in the Theory Subjects, Practical Marks
Total Obtained Marks, Result Status (Pass or Fail)
गुजरात बोर्ड की तरफ से  Science और General (Commerce & Arts) Streams का रिजल्ट अलग से जारी किया जाता है | पहले साइंस स्ट्रीम और उसके बाद जनरल स्ट्रीम वाले छात्रों का रिजल्ट डिस्प्ले किया जाता है |

GSEB HSC General Result 2019

General stream का रिजल्ट separately डिस्प्ले किया जाता है|
GSEB HSC General Result 2019 4th week of May 2019 को घोषित होने की संभावना है |

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: