पैन नंबर से
पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे | PAN number se pan card download karna |
दोस्तों हम सभी जानते है की आज बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए बैंको ने PAN Card अनिवार्य कर दिया है | इसके चलते आज सभी लोगो के लिए पैन कार्ड निकलना
अनिवार्य हो गया है | लेकिन कई एसे भी लोग है, जिनका पुराना पैन कार्ड है, लेकिन
वो खो गया है, या टूट गया है |
तो एसे में वो
सोचते है की क्या PAN Number से पैन कार्ड डाउनलोड
किया जा सकता है | तो आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है |
"PAN card download by name and date of birth" क्या पैन
कार्ड नंबर और डेट ऑफ़ बिर्थ से पैन कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है ?
Pan Card Download With Pan Number
दोस्तों इससे
पहले incometaxindiaefiling.gov.in याने इंडियन
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की साईट पर जाकर हम अपने PAN Number और DOB की मदद से अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर
सकते थे | लेकिन साईट से यह लिंक अब remove कर दी है | जिसके चलते पुराने पैन
कार्ड हम अपने पैन कार्ड नंबर से डाउनलोड नहीं कर सकते |
लेकिन NSDL
याने जहा से हम नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते है, वहा पर एक न्यू फैसिलिटी दी
गयी है, ePAN
Card की | जिसमे हम ePAN Card के लिए अप्लाई करते तब हमारे Aadhaar
नंबर से e-KYC हो जाती है, जिसके चलते हमे documents फॉरवर्ड करने की जरुरत नहीं पड़ती |
ePAN Card को अप्लाई करने के तुरंत 1-2 दिन बाद आपके ईमेल एड्रेस पर ePAN Card की कॉपी भेज दी जाती है | जहा से आप आसानी से अपना ePAN Card डाउनलोड कर सकते है |
लेकिन अगर आप
अपना ईमेल भूल गए है, और आपने ePAN Card के लिए अप्लाई किया है
तो आप बाद में कभी भी अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है | जिसके लिए आपको सिर्फ Acknowledgement Number की जरुरत होती है |
Instant ePAN Card Download कैसे करते है :
सबसे पहले आपको
ऊपर दी गयी वेबसाइट जो की इनकम टेक्स की वेबसाइट है, उसको खोलना है |
स्टेप 2:
सामने एक विंडो
खुलेगी वहा पर आपको Acknowledgement Number
डालना है, जो आपको पैन कार्ड को अप्लाई करते समय मिलता है | (Pan card
receipt ) पर होता है |

स्टेप 3:
अब आपके सामने आपका
पैन नंबर दिखाई देगा |
तो इस प्रकार
हम अपने पैन कार्ड नंबर से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है |
In Short : We can't download E-PAN from internet.(Only Download Instant e-pan form
incometaxdeparatment website)
You can get E-PAN
only from your registered mail address. At time of delivery of PAN card you
received a mail that contains your PAN Number as well as an E-copy of your PAN.
So kindly check your emails in your registered email id.
0 Comments: